
गुरुग्राम स्थित वर्ल्ड पीस सेंटर में हुआ सेमिनार
गुरुग्राम: भारत शुरू से ही दुनियाभर में शिक्षा के प्रचार और प्रसार के लिए जाना जाता रहा है। भारत में शिक्षा ग्रहण करने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। यहां की शिक्षा व्यवस्था, न केवल भौतिक ज्ञान का दर्शन करवाती है बल्कि स्टूडेंट्स के आंतरिक ज्ञान को भी प्रकाशित करती है। ताजा जानकारी ये है कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, विश्व शांति केंद्र में शांति शिक्षा लेने के लिए भारत आएंगे। अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अनुराग ने ये जानकारी दी है।
आचार्य लोकेश का सामने आया बयान
अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य लोकेश ने कहा है कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और विश्व शांति केंद्र के बीच अनुबंध विश्व शांति के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
कहां हुआ कार्यक्रम; क्या है इसका उद्देश्य?
गुरुग्राम स्थित वर्ल्ड पीस सेंटर में अहिंसा विश्व भारती द्वारा “World Peace & Harmony through Peace Education” अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई थी। इस संगोष्ठी का उद्देश्य विश्व शांति केंद्र के माध्यम से विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में पीस एजुकेशन का पाठ्यक्रम प्रारंभ कर शिक्षा के जरिए सद्भाव, अहिंसा एवं वैश्विक समझ को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य लोकेश मुनि, दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।