श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीती वनडे सीरीज, 6 साल बाद घर के बाहर कर पाई ये कारनामा


Pathum Nissanka- India TV Hindi
Image Source : PTI
पथुम निसांका

श्रीलंका की टीम ने जिम्बाब्वे के दौरे पर खेली गई 2 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज को क्लीन स्वीप करने में सफलता हासिल की है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को श्रीलंकाई टीम ने सिर्फ 7 रनों से अपने नाम किया था। वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम को 278 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 49.3 ओवर्स में हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए इस मैच में ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका ने बल्ले से अहम भूमिका अदा कि जिसमें वह शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए। इसके अलावा कप्तान चरिथ असलंका ने भी 71 रनों की शानदार पारी खेली। श्रीलंका की टीम 6 साल के बाद कोई वनडे सीरीज घर के बाहर जीतने में कामयाब हो पाई है, जिसमें पिछली बार वह साल 2019 में ऐसा करने में कामयाब हुए थे।

निसांका ने संभाला एक छोर, कप्तान असलंका का मिला साथ

जिम्बाब्वे के खिलाफ 278 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी जिसमें उन्होंने 68 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से पथुम निसांका ने सदीरा समराविक्रमा के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर 140 तक पहुंचाया। सदीरा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंकाई टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने निसांका के साथ मिलकर टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी देखने को मिली। पथुम निसांका ने 136 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों की मदद से 122 रनों की पारी खेली।

पथुम निसांका ने लगाया वनडे में अपना 7वां शतक, पूरे किए 4000 लिस्ट-ए रन

दूसरे वनडे में पथुम निसांका ने ना सिर्फ वनडे में अपना 7वां शतक जड़ा बल्कि लिस्ट-ए क्रिकेट में वह अपने 4000 रन पूरे करने में भी कामयाब रहे। पथुम निसांका अब तक वनडे क्रिकेट में 17 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं। निसांका अब श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि श्रीलंका की टीम को अभी इस दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है, जिसकी शुरुआत 3 सितंबर से होगी।

ये भी पढ़ें

पीएम मोदी ने चेतेश्वर पुजारा को लिखा पत्र, कहा– आपने टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती की याद दिलाई

दलीप ट्रॉफी 2025 की चारों सेमीफाइनल टीमें हुई तय, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *