
अशनूर कौर
अशनूर कौर ने बाल कलाकार के रूप में अपने कठिन समय के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि सिर्फ छह साल की उम्र में उन्हें बहुत लंबे समय तक काम करना पड़ता था और उन्हें सिर्फ पानी पीने की सख्त मनाही भी थी, जिसकी वजह से एक बार वह सेट पर बेहोश हो गई थीं। बिग बॉस 19 में नजर आ रहीं अशनूर ने चार साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने झांसी की रानी में प्राची का किरदार निभाया था।
30 घंटे भी किया काम
अशनूर ने बताया कि अब उनके शोज सफल हो रहे हैं, इसलिए उन्हें दिन में सिर्फ 12 घंटे काम करने की सहूलियत मिलती है। लेकिन उन्हें एक समय याद आया जब वह सिर्फ़ छह साल की थीं और उन्हें लगातार लगभग 30 घंटे काम करना पड़ता था। उन्होंने हॉटरफ्लाई को बताया, ‘मैंने लगातार 30 घंटे शूटिंग की है। उस समय मैं छह साल की थी और ‘शोभा सोमनाथ की’ नाम का एक शो कर रही थी। मैं इतनी थकी हुई थी कि बिल्कुल भी काम नहीं कर पा रही थी। मेरी मां ने मुझे वैनिटी में कुछ घंटों की झपकी लेने की सलाह दी। जब मैं झपकी ले रही थी, तब प्रोडक्शन वाले सुरक्षा के लिए बाहर इंतजार करते रहे, और फिर मैंने फिर से काम शुरू कर दिया।’ उन्होंने बॉडी इमेज को लेकर अपनी मुश्किलों के बारे में भी बात की और बताया कि एक बार उन्होंने अपने शो के लिए एक खास लुक पाने के लिए सिर्फ पानी पीने का सख्त नियम अपनाया था।
सेट पर हो गई थी बेहोश
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं एक बार सेट पर बेहोश हो गई थी, लेकिन मैंने किसी को नहीं बताया कि मैं कुछ नहीं खा रही हूं।’ अशनूर ने 2009 में झांसी की रानी शो से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह जल्द ही टेलीविजन की सबसे मशहूर बाल कलाकारों में से एक बन गईं और साथ निभाना साथिया, शोभा सोमनाथ की, महाभारत (छोटी दुशाला के रूप में) और देवों के देव…महादेव जैसे शोज में नजर आईं। मुख्य कलाकार के रूप में उनकी सफलता सोनी टीवी पर पटियाला बेब्स (2018-2020) से आई, जहां उन्होंने मिनी खुराना का किरदार निभाया और घर-घर में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं। उन्हें संजू और मनमर्जियां जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी छोटी भूमिकाओं में देखा गया है। अशनूर अब सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में नजर आ रही हैं। इस सीज़न में गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, ज़ीशान क़ादरी और बसीर अली जैसे कलाकार, मृदुल तिवारी, आवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर और तान्या मित्तल जैसे लोकप्रिय प्रभावशाली कलाकार भी शामिल हैं। यह शो 24 अगस्त से शुरू हुआ है और रात 9 बजे जियो सिनेमा पर और उसके बाद रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।