
सलमान खान
‘बिग बॉस 19’ का पहला हफ्ता काफी धमाकेदार रहा, जहां कंटेस्टेंट खाने और जिम्मेदारियों को लेकर आपस में लड़ाई करते दिखाई दिए। होस्ट सलमान खान ने पहले वीकेंड का वार में अपने खास अंदाज में कंटेस्टेंट्स की खिंचाई की और अपनी मस्ती भरी बातों से माहौल को हल्का किया। वहीं, 31 अगस्त के एपिसोड में 7 कंटेस्टेंट्स में से एक को बाहर होना था, लेकिन आखिरी में पासा पलट गया। आज के एपिसोड में हैरान करने वाला मोड़ तब आया, जब कुनिका सदानंद ने कैप्टेंसी छोड़ने का फैसला लिया और बिग बॉस के घर में उन्होंने यह ऐलान खुद किया।
एलिमिनेशन राउंड में सेफ रहे ये कंटेस्टेंट
सलमान खान के ‘बिग बॉस 19’ के पहले वीकेंड का वार में कोई बेघर नहीं हुआ। जी हां, अगले हफ्ते 7 सितंबर को एलिमिनेशन होगा। इस हफ्ते गौरव खन्ना, तान्या, अभिषेक, मृदुल, पृणित मोरे, नीलम, जीशान कादरी, नतालिया को नॉमिनेट किया गया था। ये सभी कंटेस्टेंट इस बार बच गए और सलमान ने उन्हें एक और मौका दिया है। शो के पहले हफ्ते 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे, जिनमें से कोई भी बेघर नहीं हुआ है। वहीं, एपिसोड के आखिरी में सलमान खान ने नीलम गिरी को सलाह देते हुए कहा, ‘आपके फैंस ने आपसे बेहतर करने की अपील की है… अगले हफ्ते कोई न कोई घर जाएगा तो नीलम आप ध्यान दें।’
बिग बॉस 19 में ये हसीना बनी सुपीरियर
सलमान खान ने तान्या और अशनूर के साथ एक टास्क किया और उन्हें वर्डिक्ट रूम में भेजा गया, जिसमें दोनों के बीच कंटेस्टेंट्स को चुनना था कि कौन खुद को बिग बॉस के घर में सुपीरियर समझता है। हालांकि, सभी ने तान्या को ज्यादा वोट दिया और उन्हें सुपीरियर बताया है।
कुनिका ने छोड़ी कैप्टेंसी
कुनिका सदानंद ने घर में लड़ाई होने के बाद अपनी कैप्टेंसी से इस्तीफा दे दिया। ये ऐलान करने के बाद उन्होंने बिग बॉस से भी रिक्वेस्ट की कि वे अब किसी का कोई काम नहीं करेंगी और न ही किचन में खाना बनाएंगी। 31 अगस्त के एपिसोड में बेड पर खाना खाने से सोने तक को लेकर अभिषेक बजाज और अमाल मलिक में खतरनाक बहस हुई।