इस हफ्ते OTT पर चलेगी सस्पेंस-थ्रिलर की आंधी, रोमांस का भी मिलेगा फुल डोज, यहां देखें पूरी लिस्ट


Inspector Zende - India TV Hindi
Image Source : MAKERS OF INSPECTOR ZENDE
मनोज बाजपेयी

सितंबर की शुरुआत ओटीटी दर्शकों के लिए बेहद खास होने जा रही है। इस हफ्ते मिस्ट्री, थ्रिलर और रियलिटी शो का दमदार मिश्रण देखने को मिलेगा। जहां एक ओर नेटफ्लिक्स पर बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज वेडनेसडे सीजन 2 रिलीज हो रही है, वहीं जी5 पर एक सस्पेंस से भरी मलयालम सीरीज कम्मट्टम। इसके अलावा मनोज बाजपेयी की इंस्पेक्टर जेंडे भी रिलीज हो रही है और अमेजन एमएक्स प्लेयर पर अश्नीर ग्रोवर का नया रियलिटी शो राइज एंड फॉल भी दस्तक दे रहा है। इसका सीधा मतलब है कि इस हफ्ते बहुत कुछ रोचक होने वाला है, जो पूरे हफ्ते आपका मनोरंजन करेगा। क्या कुछ खास है।

वेडनेसडे सीजन 2 पार्ट 2

रिलीज डेट: 3 सितंबर

कहां देखें: नेटफ्लिक्स
नेवरमोर अकादमी में लौटती हैं वेडनेसडे एडम्स (जेना ऑर्टेगा), लेकिन इस बार माहौल पहले से कहीं ज्यादा रहस्यमय और खतरनाक है। नए सेमेस्टर में छिपे रहस्यों और अलौकिक ताकतों के बीच, वेडनेसडे को एक बार फिर अपने मन और मतिभ्रम के बीच संतुलन बनाना है। सीजन 2 का दूसरा भाग, पहले भाग के रोमांचक क्लिफहैंगर से सीधे जुड़ता है और इसमें एक धमाकेदार सरप्राइज है पॉप आइकन लेडी गागा नेवरमोर अकादमी की एक रहस्यमयी टीचर के रूप में अपनी वेब सीरीज की शुरुआत कर रही हैं। जेना ऑर्टेगा, लेडी गागा, कैथरीन जेटा-जोन्स, लुइस गुजमैन, एम्मा मायर्स, जॉय संडे, आइजैक ऑर्डोनेज, स्टीव बुसेमी, जोआना लुमली, इसमें लीड एक्टर्स हैं।

कमट्टम

रिलीज डेट: 5 सितंबर
कहां देखें: जी 5
यह मलयालम क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज इंस्पेक्टर एंटोनियो जॉर्ज की कहानी है, जो एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच में जुटे हैं। इसी दौरान सैमुअल उम्मान की रहस्यमयी मौत होती है। जैसे-जैसे वह सैमुअल के कर्मचारी फ्रांसिस तक पहुंचता हैं, धीरे-धीरे परतें खुलने लगती हैं और पता चलता है कि यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है। सुदेव नायर, जियो बेबी, विव्या संथ, अखिल कवलयूर, श्रीरेखा, अरुण सोल, जोर्डी पूजार, अजय वासुदेव, जिन्स भास्कर सीरीज के मुख्य कलाकार हैं।

राइज एंड फॉल

रिलीज डेट: 6 सितंबर
कहां देखें: अमेजन एमएक्स प्लेयर
पॉपुलर बिजनेस पर्सनैलिटी अश्नीर ग्रोवर इस रियलिटी शो को होस्ट कर रहे हैं, जो कंटेस्टेंट्स की रफ्तार से बदलती किस्मतों को दिखाएगा। शो में कंटेस्टेंट्स को ताकत और ज़मीन दोनों के टेस्ट से गुजरना पड़ेगा, कोई उठेगा तो कोई गिरेगा। अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, किकू शारदा, कुब्रा सैत, शालिनी पासी, सीमा खान सहित अन्य चेहरे शो में नजर आएंगे।

इंस्पेक्टर जेंडे

रिलीज डेट: 5 सितंबर
कहां देखें: नेटफ्लिक्स 
मनोज बाजपेयी एक बार फिर एक गहन और दमदार भूमिका में लौट रहे हैं। इस बार एक ईमानदार पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर जेंडे के रूप में। फिल्म की कहानी 1970-80 के दशक में कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज की गिरफ्तारी पर आधारित है, जिसे इस फिल्म में कार्ल भोजराज के रूप में दर्शाया गया है। जेंडे और भोजराज के बीच यह एक बेहद रोमांचक चूहे-बिल्ली का खेल है, जहां रणनीति, सस्पेंस और मनोवैज्ञानिक द्वंद्व का जबरदस्त मिश्रण है।

घाटी

रिलीज डेट: 5 सितंबर
कहां देखें: अमेजन प्राइम वीडियो
अनुष्का शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली यह तेलुगु फिल्म एक सशक्त महिला की कहानी है, जो मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में अनजाने में उलझ जाती है। निर्देशक कृष जगरलामुदी ने इस एक्शन-क्राइम ड्रामा को एक सामाजिक चेतना के साथ पेश किया है। यह फिल्म न सिर्फ रोमांचित करती है, बल्कि सिस्टम की गहराई में छिपी सच्चाइयों को भी उजागर करती है।

मालिक

रिलीज डेट: 5 सितंबर
कहां देखें: अमेजन प्राइम वीडियो
राजकुमार राव इस पीरियड क्राइम ड्रामा में एक महत्वाकांक्षी गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जो 1980 के दशक के इलाहाबाद के आपराधिक अंडरवर्ल्ड में अपना नाम बनाना चाहता है। निर्देशक पुलकित इस कहानी में राजनीति, पुलिसिया चालों और गैंगवार के बीच एक ऐसा किरदार लाते हैं, जो सत्ता की सीढ़ियाँ चढ़ते हुए खुद को खोता चला जाता है।

आंखों की गुस्ताखियां

रिलीज डेट: 5 सितंबर
कहां देखें: जी5
विक्रांत मैसी इस इमोशनल रोमांटिक ड्रामा में एक अंधे संगीतकार की भूमिका में हैं, जिनकी मुलाकात होती है एक थिएटर कलाकार (शनाया कपूर) से, जो अपने किरदार में उतरने के लिए खुद को अस्थायी रूप से अंधेपन के अनुभव में डालती है। दोनों की मुलाकात एक सफर के दौरान होती है, और उनका रिश्ता धीरे-धीरे गहराता है। यह कहानी प्रेम, कला, संवेदनशीलता और आत्म-खोज का खूबसूरत मिश्रण है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *