‘उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए था, लेकिन…’, सपा से निकाली गईं विधायक पूजा पाल पर शिवपाल का बड़ा बयान


shivpal yadav pooja pal- India TV Hindi
Image Source : PTI
शिवपाल यादव, पूजा पाल।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने विधायक पूजा पाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। शिवपाल ने कहा कि पूजा पाल को इस्तीफा दे देना चाहिए था, जो उन्होंने अभी तक नहीं दिया है।” आगे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन में अगर कोई विधायक जीत जाता है, तो उसे अनुशासन बनाए रखना होता है। अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन होता है। 

बता दें कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी द्वारा चायल सीट से विधायक पूजा पाल को निष्कासित कर दिया गया था। उन्होंने विधानसभा में सीएम योगी की जमकर तारीफ की थी ऐसे में अखिलेश यादव ने उनपर एक्शन ले लिया था। 

‘अब कभी नहीं बन पाएंगी विधायक’

वहीं, शिवपाल यादव ने इससे पहले भी पूजा पाल पर बड़ा हमला किया था। शिवपाल ने कहा था, “जो हाल केशव प्रसाद मौर्य का हुआ है वही हाल पूजा पाल का भी होगा। वह आगे कोई चुनाव भी नहीं जीत पाएंगी।” 

शादी के 9 दिन बाद हुई थी राजू पाल की हत्या

आपको बता दें कि विधायक पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या अतीक अहमद के गुर्गों ने की थी। राजू पाल की हत्या उनकी शादी के महज 9 दिन बाद ही कर दी गई थी। बताया जाता है कि इस हत्या के पीछे की वजह चुनावी रंजिश थी। साल 2004 में राजू पाल ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को चुनाव में हरा दिया था और इसी वजह से राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पूजा पाल ने राजनीति में कदम रखा और बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। फिर वह सपा में शामिल हो गईं और 2022 के विधानसभा चुनाव में चायल सीट से विधायक चुनी गईं।

यह भी पढ़ें-

Video: तेजस्वी के मंच पर फिर पप्पू यादव को नहीं मिली जगह, राहुल की गाड़ी से भी नीचे उतारा, बहस का वीडियो वायरल

Video: पूजा पाल ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ में क्या कहा था, जिससे नाराज हो गए अखिलेश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *