एशेज से पहले 31 साल के ऑलराउंडर का बड़ा ऐलान, अनिश्चितकाल के लिए टेस्ट से लिया ब्रेक


Jamie Overton- India TV Hindi
Image Source : AP
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इंग्लैंड क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन ने बड़ा ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। जेमी ओवरटन ने घोषणा की है कि वह रेड बॉल क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले रहे हैं। ओवरटन ने ये फैसला ऐसे समय पर लिया है, जब इंग्लैंड की टीम एशेज 2025 की तैयारियों में जुटी है। इंग्लैंड की टीम नवंबर 2025 में एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। ऐसे में ओवरटन के इस फैसले से इंग्लैंड टीम की तैयारियों को तगड़ा झटका लगा है।

जेमी ने इंग्लैंड के लिए खेले 2 टेस्ट

ओवरटन ने सरे और समरसेट के लिए 99 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं। ओवरटन ने कहा कि काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया है। वह खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट मैच सहित 99 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।

उन्होंने कहा कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट ने उनके पेशेवर करियर की नींव रखी है और अब तक उन्हें मिले हर अवसर का द्वार रहा है। यहीं से उन्होंने खेल सीखा और यहीं से उनके लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं को बल मिला, जिन्होंने उन्हें इतने लंबे समय तक प्रेरित किया है। हालांकि, करियर के इस पड़ाव पर 12 महीने के कैलेंडर में क्रिकेट की डिमांड को देखते हुए अब हर स्तर पर शारीरिक और मानसिक रूप से सभी प्रारूपों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना संभव नहीं है। 

ODI और T20I खेलते रहेंगे जेमी

उन्होंने आगे कहा कि अब से उनका पूरा फोकस लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर रहेगा और जब तक संभव हो, हाईएस्ट लेवल पर खेलने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास जारी रखेंगे। इंग्लैंड मेन्स क्रिकेट डॉयरेक्टर रॉब की ने कहा कि जेमी की खबर अप्रत्याशित रूप से आई और यह देखकर दुख हुआ क्योंकि वह निकट भविष्य में हमारी रेड बॉल क्रिकेट की प्लानिंग का हिस्सा होते। हम उनके निर्णय का सम्मान करते हैं और हमें सूचित करने के लिए उनके आभारी हैं।

यह भी पढ़ें

DPL 2025: फाइनल में बल्लेबाज की तरफ बॉलर को गेंद फेंकना पड़ा भारी, अब मिली बड़ी सजा

संजू सैमसन के फॉर्म ने बढ़ाई कप्तान सूर्यकुमार की टेंशन, लगातार 4 मैचों में बना चुके हैं 50+ स्कोर

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *