
दिल्ली मेट्रो में आई तकनीकी खराबी
दिल्ली में हो रही भारी बारिश की वजह से अब द्वारका से नोएडा और वैशाली आने वाली मेट्रो में भी तकनीकी खराबी आ गई है, जिसकी वजह से अब मेट्रो बाराखंबा से आगे नहीं बढ़ पा रही है और यहीं पर खड़ी है। ब्लू लाइन की मेट्रो में आई तकनीकी खराबी की वजह से मुसाफिरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेट्रो स्टेशन पर काफी संख्या में लोग मेट्रो के बाहर खड़े हैं। बता दें कि ब्लू लाइन की मेट्रो से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं। सोमवार को हुई बारिश की वजह से लोग पहले से ही परेशान हैं और अब मेट्रो में आई तकनीकी खराबी की वजह से लोग मायूस होकर मेट्रो के चलने का इंतजार कर रहे हैं।
