‘पहले सुशांत और अब ये…’, प्रिया मराठे की मौत से हिले ‘पवित्र रिश्ता’ स्टार्स, सदमे में ऑन-स्क्रीन पति, फूट-फूटकर रोईं ये एक्ट्रेस


Pavitra Rishta fame Priya Marathe death - India TV Hindi
Image Source : @ANURAGKRAAG, @RAJSHRIMARATHI/INSTAGRAM
अनुराग शर्मा, प्रिया मराठे और प्रार्थना।

टीवी इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता लोखंडे की बहन का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री प्रिया मराठे का निधन हो गया है। वह 38 वर्ष की थीं और लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। उन्होंने मुंबई के मीरा रोड स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। आखिरी वक्त में उनके पति ही उनका सहारा थे। उनकी असमय मौत से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि प्रिया पिछले दो साल से अधिक समय से कैंसर से लड़ रही थीं। बीते एक साल से वो सोशल मीडिया से भी पूरी तरह दूर थी और किसी नए शो में नजर नहीं आईं। उनकी मौत से टीवी कलाकारों को गहरा सदमा पहुंचा है। उनके को-स्टार्स ने दुख जाहिर किया है। 

ऑनस्क्रीन पति अनुराग शर्मा का इमोशनल पोस्ट

‘पवित्र रिश्ता’ में प्रिया मराठे के पति का किरदार निभाने वाले अनुराग शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपना दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा, ‘आज जो खबर मिली है, उस पर यकीन करना मुश्किल है। दिल टूट गया है। मैंने एक शानदार कलाकार, एक खूबसूरत इंसान और एक सच्चे दोस्त को खो दिया है। तुम्हारे साथ बिताए गए पलों की हजारों यादें मेरे जेहन में घूम रही हैं, लेकिन मेरे हाथ कांप रहे हैं। तुम्हारे साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए गर्व की बात थी। तुम्हारी हंसी, तुम्हारा प्यार, सब कुछ हमेशा याद रहेगा। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे। ओम शांति, मेरी दोस्त प्रिया मराठे।’

यहां देखें पोस्ट

प्रार्थना बेहेरे दिखीं रोते

पवित्र रिश्ता में वैशाली का किरदार निभाने वाली प्रार्थना बेहेरे का प्रिया के साथ बहुत गहरा रिश्ता था और उन्हें रोते हुए देखा गया। अपनी सहकर्मी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें हाथ जोड़े देखा गया। वो एक्ट्रेस को घर पहुंची और आखिरी बार उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके चेहरे पर उदासी और आंखों में आंसू देखने को मिले। वो पूरी तरह टूटी हुई नजर आईं।

यहां देखें वीडियो

उषा नाडकर्णी की भावुक प्रतिक्रिया

प्रिया मराठे की को-एक्ट्रेस और ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता लोखंडे की सास की भूमिका निभा चुकीं उषा नाडकर्णी ने इस खबर पर गहरा दुख जताया। उन्होंने ‘टेवी चक्कर’ से बातचीत में कहा, ‘ये कोई उम्र नहीं होती दुनिया से जाने की। उसकी तो अभी-अभी शादी हुई थी। उसे अपना परिवार बनाना था, बच्चे पालने थे। मैं उससे मिलने की सोच रही थी, लेकिन उसने मना कर दिया। शायद वह नहीं चाहती थी कि हम उसे उस हाल में देखें। कैंसर के इलाज से उसके बाल झड़ गए होंगे और वह खुद को वैसा नहीं दिखाना चाहती होगी।’

उषा नाडकर्णी ने आगे कहा, ‘पहले सुशांत हमें छोड़कर चला गया और अब प्रिया… लगता है जैसे ‘पवित्र रिश्ता’ की आत्मा ही खत्म हो गई हो। हमारा सेट एक परिवार की तरह था। प्रिया बेहद शांत स्वभाव की थी, कभी किसी से बदतमीजी नहीं की, कभी ऊंची आवाज में जवाब नहीं दिया। हम एक-दूसरे के घर भी जाया करते थे। लगभग साढ़े पांच साल का सफर साथ में बिताया।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *