
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और दिन में थोड़ा समय भी एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने यह नोटिस किया होगा कि हर कुछ दिनों में एक या फिर दो वीडियो ऐसे वायरल हो ही जाते हैं जो मेट्रो के होते हैं। अकसर दिल्ली मेट्रो का ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिसमें नजर आता है कि कुछ लोग किसी न किसी बात पर आपस में लड़ाई कर रहे हैं। कोई सीट को लेकर लड़ता है तो कोई धक्का-मुक्की जैसी छोटी कारण के लिए लड़ जाता है। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ये वाला दिल्ली मेट्रो का ही है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी शुरुआत में ही नजर आता है कि दो महिलाएं आपस में लड़ाई कर रही हैं। एक महिला सीट पर बैठी हुई है और वहीं दूसरी महिला जिसने काले रंग के कपड़े पहने है, वो खड़ी है और वही ज्यादा अग्रेसिव नजर आ रही है। वहां पर कुछ लोग हैं जो लड़ाई रोकने की कोशिश कर रहे हैं। एक महिला, एक आदमी और एक पुलिसकर्मी उस महिला को जिसने काले रंग के कपड़े पहने है, उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं। वही महिला लड़ाई के दौरान बोलती है, ‘मैं जज की बेटी हूं, इसको नहीं छोड़ूंगी, अब देख।’ वहीं दूसरी महिला बोलती है कि मैंने कुछ कहा ही नहीं है। जो आदमी उस महिला को रोकता है, वो दूसरी महिला के साथ लगता है और रोकने पर काले रंग के कपड़े पहनी हुई महिला भड़क जाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच क्लेश।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 63 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्लेश तो मेट्रो में रोज का हो गया है। दूसरे यूजर ने लिखा- इसका नाम दिल्ली मेट्रो नहीं क्लेश मेट्रो रख देना चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो पुराना मामला लगता है। अब यह वीडियो पुराना है या फिर नया है, इसकी पुष्टि तो नहीं हो पाई मगर अभी वायरल जरूर हो रहा है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
यह भारत का आधार कार्ड लेकर ही मानेगा! विदेशी शख्स का Video देख आप भी यही कहेंगे