
तुषार गांधी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को लेकर की टिप्पणी
नागपुर: महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को ऋषि मुनियों की चाहत बढ़ गई है, अब उनका वानप्रस्थ का समय आ गया है। उन्होंने ये भी कहा, “बिहार में लोगों के मुंह में “वोट चोर गद्दी छोड़ ” का नारा है, ये मुद्दा बहुत बड़ा है बिहार के बाहर पूरे हिंदुस्तान में जाएगा।”
तुषार गांधी ने और क्या कहा?
तुषार गांधी ने नागपुर में कहा, “आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को ऋषि मुनियों की चाहत बढ़ गई है, अब उनका वानप्रस्थ का समय आ गया है।” दरअसल तुषार गांधी से जब यह पूछा गया कि कुछ दिन पहले मोहन भागवत ने कहा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऋषि मुनियों ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी है, इसका उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि मोहन भागवत की ऋषि मुनियों की प्रति चाहत बढ़ गई है, अब उनका वानप्रस्थ का समय आ गया है।
महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी आज नागपुर पहुंचे और यहां उन्होंने बिहार में चल रही राहुल गांधी की यात्रा के बहाने NDA पर निशाना साधा। तुषार गांधी ने कहा कि बिहार में लोगों के मुंह में वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा है, ये मुद्दा बहुत बड़ा है, बिहार के बाहर पूरे हिंदुस्तान में जाएगा।
परिवर्तन के लिए लोगों के मन में है एक उम्मीद: तुषार
एक कार्यक्रम के सिलसिले में नागपुर पहुंचे तुषार गांधी ने कहा, “परिवर्तन के लिए लोगों के मन में एक उम्मीद है, एक चाह दिख रही है, बिहार में एक सामान्य मुद्दा चल रहा है, वो वोट चोरी का है। वो हम एक दिन की यात्रा में राहुल गांधी के साथ रहे और देखा। गांव के बच्चों और गांव के लोगों के मुंह से “वोट चोर गद्दी छोड़ ” का नारा देखा और लगातार सुना। ऐसा पहले नहीं देखा। वोट चोरी के मुद्दे में उनको लगा कि इसके साथ रह सकते हैं, ये मुद्दा बहुत बड़ा रहेगा। बिहार के बाहर जाएगा, पूरे हिंदुस्तान में जाएगा।”