सस्पेंस के मामले में दृश्यम की बाप हैं ये 5 फिल्में-सीरीज, क्लाइमेक्स देख हिल जाएगा भेजा, छप्परफाड़ है IMDb रेटिंग


titli- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM TITLI
‘तितली’ से एक सीन।

‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत होती है, एक साधारण सी लगने वाली कहानी जो धीरे-धीरे एक जटिल और थ्रिलिंग मर्डर मिस्ट्री में बदल जाती है। जब तक आप कुछ समझें, तब तक क्लाइमैक्स आपका दिमाग हिला देता है। नीचे दी गई ये फिल्में और वेब सीरीज भी कुछ वैसा ही करती हैं, दर्शक को उलझाती हैं, चौंकाती हैं और अंत तक सीट से बांध कर रखती हैं। आज आपके लिए पांच ऐसी फिल्में लाए हैं, जिनके क्लाइमेक्स ‘दृश्यम’ से भी ज्यादा चौंकाने वाले हैं। इन फिल्मों को शानदार IMDb रेटिंह भी मिली है। यहां देखें लिस्ट।

अगर आपने ‘दृश्यम’ को क्राइम थ्रिलर्स का बेंचमार्क मान लिया है तो नीचे दी गई फिल्में और सीरीज उस स्तर की थ्रिलिंग, ट्विस्ट और क्लाइमैक्स देने में बिलकुल सक्षम हैं। इनमें आपको वही सस्पेंस, भावनात्मक उलझन, और ब्रेन-वर्किंग मोमेंट्स मिलेंगे, जो हर मिस्ट्री-लवर चाहता है।

हसीन दिलरुबा

कहां देखें: नेटफ्लिक्स

IMDb रेटिंग: 6.9
तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की ये सस्पेंस थ्रिलर एक अरेंज मैरिज से शुरू होती है और धीरे-धीरे एक मर्डर मिस्ट्री में बदल जाती है। फिल्म में लव-ट्रायंगल, जुनून और धोखे के बीच ऐसा ट्विस्ट आता है जो आपको आखिर तक सोचने पर मजबूर कर देगा। इसकी स्टोरी, बैकग्राउंड स्कोर और क्लाइमैक्स इसे ‘दृश्यम’ जैसी थ्रिलर फिल्मों की लीग में खड़ा करते हैं।

तितली

कहां देखें: अमेजन प्राइम वीडियो
IMDb रेटिंग: 7.5
दिल्ली की सड़कें, अपराध और घरेलू हिंसा, ये फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी है, जिसमें हर सदस्य अपने तरीके से टूटा और जकड़ा हुआ है। तितली इस माहौल से बाहर निकलना चाहता है, लेकिन जब उसकी शादी एक रहस्यमयी लड़की से हो जाती है, कहानी एक नया मोड़ लेती है। फिल्म का सस्पेंस और रियलिज्म इसे बहुत खास बनाता है।

ब्लैक फ्राइडे

कहां देखें: नेटफ्लिक्स
IMDb रेटिंग: 8.4
अनुराग कश्यप की ये फिल्म 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट की सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म बहुत ही सटीक तरीके से दिखाती है कि कैसे पुलिस ने जांच की, किस तरह से मासूम लोग फंसे, और किस तरह पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े हुए। ‘दृश्यम’ की तरह ही यह फिल्म भी धीरे-धीरे गहराई में जाती है और कई स्तरों पर सोचने पर मजबूर करती है।

इलेवन

कहां देखें: अमेजन प्राइम वीडियो
IMDb रेटिंग: 7.4
यह एक कम चर्चित लेकिन बेहद दिमागी सस्पेंस सीरीज है, जिसमें एक एसीपी एक अजीबो-गरीब जुड़वां हत्याकांड की जांच कर रहा होता है। मास्क पहने हुए हत्यारे, स्कूल की पुरानी घटनाएं और मेंटल गेम्स, ये सीरीज थ्रिल और मनोवैज्ञानिक ट्विस्ट से भरपूर है। इसका क्लाइमैक्स एक ऐसा रिवील है जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे।

जोसफ

कहां देखें: अमेजन प्राइम वीडियो
IMDb रेटिंग: 8.0
मलयालम सिनेमा की यह थ्रिलर एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर की कहानी है, जो अनजाने में एक मर्डर मिस्ट्री में उलझ जाता है। फिल्म की खासियत इसकी इमोशनल डेप्थ और दमदार एक्टिंग है। जोजू जॉर्ज की परफॉर्मेंस आपको इमोशनली झकझोर देती है, जबकि कहानी एक ठोस सस्पेंस से जुड़ी होती है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *