सितंबर 2025 में एक-दो नहीं, थिएटर्स में रिलीज होगीं ये 13 फिल्में, BO पर बजेगा साउथ का डंका


Upcoming new south Movies- India TV Hindi
Image Source : INSTA/@PRIYANKAAMOHANOFFICIAL,@PHARSFILM
पवन कल्याण ओजी और मद्रासी

सिनेमालवर्स को नई साउथ की फिल्मों का हर महीने बेसब्री से इंतजार रहता है जो सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज होती हैं। अब सितंबर 2025 में एक या दो नहीं बल्कि साउथ की 13 मूवीज बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार हैं, जिसमें पवन कल्याण की ‘ओजी’ से लेकर शिवकार्तिकेयन स्टारर ‘मद्रासी’ तक शामिल है। ये नया महीना दर्शकों के लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है। ये 13 फिल्में कई भाषाओं में रिलीज हो रही है। इसमें हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं की फिल्में शामिल हैं। यहां इन मोस्ट अवेटेड मूवीज की पूरी लिस्ट दी गई है।

ओम शिवम – 5 सितंबर

भार्गव कृष्णा, विरानिका शेट्टी, कॉकरोच सुधीर, रवि काले, यश शेट्टी और वर्धन अभिनीत ये एक्शन ड्रामा फिल्म कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। ‘ओम शिवम’ भगवान शिव के एक भक्त की कहानी दिखाएगी। जैसे-जैसे उसका जीवन आगे बढ़ता है, उसे कई हैरान करने वाली घटनाओं का सामना करना पड़ता है जो फिल्म को और भी मजेदार बनाती है।

बैड गर्ल – 5 सितंबर

इस फिल्म में अंजलि शिवरामन मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्माण फिल्म निर्माता वेत्रिमारन और अनुराग कश्यप ने किया है। इस फिल्म में अंजलि शिवरामन के साथ शांतिप्रिया, सरन्या रविचंद्रन, हृदु हारूना और तीजय अरुणासलम भी हैं।

घाटी – 5 सितंबर

‘घाटी’ एक तेलुगु भाषा की एक्शन क्राइम ड्रामा है, जिसमें अनुष्का शेट्टी लीड रोल में हैं। यह फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी है जो घाटी जनजाति से आती है जो गांजा उगाने और उसकी तस्करी के लिए जानी जाती है।

कुडला नामदु उरु – 5 सितंबर

‘कुडला नामदु उरु’ तटीय शहर कुडला के पांच बेफिक्र दोस्तों की कहानी है। उनकी जिंदगी हंसी-मजाक और छोटी-छोटी खुशियों से भरी है, लेकिन अचानक एक त्रासदी के घटित होने से यह रिश्ता बिखर जाता है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म दिखाती है कि कैसे ये दोस्त अपने जीवन में आए अचानक बदलावों से निपटते हैं।

गांधी कन्नड़ – 5 सितंबर

‘गांधी कन्नड़’ कथिर नाम के एक युवा इवेंट प्लानर की कहानी है। उसे काम करने का एक बड़ा मौका तब मिलता है जब एक बुज़ुर्ग व्यक्ति गांधी, उसे अपनी 60वीं शादी की सालगिरह का फ्लान बनाने का ऑफर देता है।

लिटिल हार्ट्स – 5 सितंबर

‘लिटिल हार्ट्स’ अखिल की कहानी है जो एक लड़का है और EAMCET परीक्षा में फेल हो जाता है, जिसके बाद उसे एक कोचिंग सेंटर में जाना पड़ता है। जीवन का अर्थ खोजने के लिए संघर्ष कर रहा अखिल एक दिन खत्यायनी से मिलता है और दोनों को सच्चा प्यार हो जाता है, लेकिन बाद में उनके बीच अनबन हो जाती है।

मद्रासी- 5 सितंबर

‘मद्रासी’ शिवकार्तिकेयन अभिनीत एक आगामी एक्शन थ्रिलर है। कहा जाता है कि यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की जर्नी पर आधारित है जो अपनी निजी खोज को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

मिराई – 12 सितंबर

‘मिराई’ एक काल्पनिक एक्शन एडवेंचर है जो ‘हनुमान’ फेम तेजा सज्जा अभिनीत एक भविष्यवाणी किए गए योद्धा की कहानी पर आधारित है। वह 9 पवित्र ग्रंथों की रक्षा का कार्यभार संभालता है जो इन ग्रंथों को गलत हाथों में जाने से बचाता है। अगर ये गलत व्यक्ति तक पहुंच जाते हैं तो उन्हें देवता बनने की क्षमता प्राप्त हो जाएगी।

बाल्टी – 26 सितंबर

‘बाल्टी’ एक स्पोर्ट्स एक्शन थ्रिलर है, जिसमें शेन निगम मुख्य भूमिका में हैं। केरल-तमिलनाडु सीमा पर स्थित वेलमपलायम में रहने वाले एक लड़का का जीवन कबड्डी पर निर्भर होता है। यह मलयालम फिल्म प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच अहंकार से प्रेरित अराजकता पर केंद्रित है। फिल्म की कहानी खिलाड़ियों के बीच प्रेम, विश्वासघात और गैंगवार की लड़ाई शुरू होती है।

करम – 25 सितंबर

‘करम’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें नोबल बाबू थॉमस मुख्य भूमिका में हैं। ‘हृदयम’ फेम विनीत श्रीनिवासन द्वारा निर्देशित यह फिल्म विदेश में काम करने वाले एक कानून प्रवर्तन अधिकारी पर केंद्रित है जो अपनी व्यक्तिगत दुविधाओं से निपटते हुए एक माफिया गिरोह का पर्दाफाश करता है।

ओजी (‘दे कॉल हिम ओजी) – 25 सितंबर

सुजीत द्वारा निर्देशित ‘दे कॉल हिम ओजी’ में पवन कल्याण, इमरान हाशमी, प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, सुभलेखा सुधाकर, राव रमेश, श्रिया रेड्डी और हरीश उथमन नजर आने वाले हैं। यह गैंगस्टर एक्शन फिल्म तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।

इलांती सिनेमा मीरेप्पुडु चुसुंदरु – 19 सितंबर

डायरेक्टर सुपर राजा की यह एडवेंचर कॉमेडी फिल्म तेलुगु भाषा में रिलीज होने वाली है। ‘इलांती सिनेमा मीरेप्पुडु चुसुंदरु’ में सुपर राजा, चंदना पलंकी, वामशी गोनी, दीप्ति श्रीरंगमा और राम्या प्रिया दिखाई देंगी।

शक्ति थिरुमगन – 19 सितंबर

‘शक्ति थिरुमगन’ एक तमिल-तेलुगु भाषी फिल्म है जो 1960 के दशक में हुए एक घोटाले और राजनीतिक व्यवस्था के खिलाफ हुई लड़ाई पर केंद्रित है। ये तेलुगु में ‘भद्रकाली’ के नाम से सिनेमाघरों में दस्तक देगी। विजय एंटनी की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म एक जबरदस्त एक्शन और पारिवारिक ड्रामा से भरपूर है।

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *