
अंकित शर्मा
मध्य प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर अंकित शर्मा ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुदुचेरी (CAP) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) हासिल कर लिया है। पिछले कुछ सालों से वह पुडुचेरी की टीम का हिस्सा थे और घरेलू क्रिकेट में टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
34 साल के ऑलराउंडर अंकित शर्मा 68 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव रखते हैं। वह पुडुचेरी टीम के साथ-साथ सीचेम टेक्नोलॉजीज में भी कार्यरत थे। हालांकि CAP के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है और संभावना है कि आगामी घरेलू सीजन में वह केरल का प्रतिनिधित्व करेंगे। हालांकि, केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है। KCA के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने अंकित का इंटरव्यू लिया है। वह केरल आए थे, लेकिन उनके सिलेक्शन पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
पिछले कुछ सीजन में अंकित ने पुडुचेरी के लिए 17 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले और अपनी स्लो लेफ्ट आर्म स्पिन से 49 विकेट झटके। वहीं, 13 लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होंने 12 विकेट और 13 T20 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं।
अंकित की जगह सिदक सिंह को मिला मौका
CAP अधिकारियों ने जानकारी दी कि अंकित शर्मा की जगह टीम में सिदक सिंह को शामिल किया जाएगा। सिदक भी बाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं और घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा, दिद्धांत अधात्राव, पुनीत दाते और जयंत यादव को इस सीजन के लिए पुदुचेरी टीम में प्रोफेशनल खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है।
अंकित शर्मा का करियर घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से शानदार रहा है। उन्होंने अपने डेब्यू के बाद मध्य प्रदेश और फिर पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व करते हुए खुद को एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के तौर पर साबित किया। अब देखना होगा कि KCA उन्हें टीम में जगह देता है या नहीं, क्योंकि इस सीजन में केरल टीम भी अपने बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें:
40 गेंदों में शतक, इस खिलाड़ी ने की आंद्रे रसल की बराबरी, CPL में खेली तूफानी पारी
रोहित शर्मा-जसप्रीत बुमराह सहित इन खिलाड़ियों का हुआ फिटनेस टेस्ट, कौन हुआ पास, जानें यहां