Mena Massoud Emily Shah Wedding: ‘अलादीन’ एक्टर मेना मसूद ने इस हसीना से रचाई शादी, निभाई दो धर्मों की रस्में


Aladdin Mena Massoud, Emily Shah- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@MENAMASSOUD
मेना मसूद और एमिली शाह

‘अलादीन’ एक्टर मेना मसूद और ‘जंगल क्राई’ एक्ट्रेस एमिली शाह ने इस साल जुलाई में इटली के टस्कनी में देसी स्टाइल में शादी की। 2023 में सगाई करने से पहले चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने वाले इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के जश्न का एक वीडियो पोस्ट करके ये खुशखबरी दी है। मेना मसूद ने अपनी शादी की वीडियो शेयर कर सभी को हैरान कर दिया। ये पोस्ट उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

मेना मसूद-एमिली शाह की शादी कैसे बनी खास

मेना का परिवार मिस्र से कनाडा तब आया था जब वह तीन साल के थे और एमिली के पिता गुजराती हैं जबकि उनकी मां अमेरिकी हैं। अपने परिवार का सम्मान करने के लिए इस जोड़े ने इटली में एक बहु-सांस्कृतिक शादी समारोह आयोजित किया, जहां उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से और फिर ईसाई रीति-रिवाज से शादी की। इस वजह से मेना मसूद और एमिली शाह की शादी चर्चा में बनी हुई है। मेना ने इंस्टाग्राम पर एमिली के साथ एक पोस्ट में अपनी शादी की झलक दिखाई है, जिसमें लिखा था, ‘हमारे सपनों की शादी।’

शादी में छाए मेना मसूद-एमिली शाह

शेयर किए गए वीडियो में एमिली ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी के लिए लाल साड़ी और मेना ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी है, जबकि ईसाई रीति-रिवाज से शादी के लिए दोनों ने व्हाइट कलर के आउटफिट पहने हैं। कपल की शादी में हर तरह की हिंदू रस्मों को निभाया गया था। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि मेना और एमिली ने ढोल और बारात से लेकर संगीत तक सारी रस्में निभाई हैं। 27 जुलाई को, एमिली ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई के लिए क्रीम कलर के कपड़े पहने हुए अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कीं और लिखा, ‘जापान में हमारी सगाई से लेकर इटली में हमारी शादी तक… चलो इसे हैप्पी बनाते हैं।’

मेना मसूद और एमिली शाह के बारे में

एमिली ने वोग इंडिया को बताया कि वह मेना से 2018 में कलाकारों के लिए एक डेटिंग ऐप के जरिए मिली थीं और एक साल बाद उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी। मेना ने दिसंबर 2023 में जापान में उनके जन्मदिन पर उन्हें प्रपोज किया। प्रपोज करने के छह महीने के अंदर ही दोनों ने शादी करने का फैसला किया और इस जोड़े ने इस साल टस्कनी में शादी कर ली। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि मेना को 2019 डिज़्नी क्लासिक ‘अलादीन’ से पहचान मिली है। उन्हें इस साल हाल ही में ‘विश यू वेयर हियर’ में देखा गया था और जल्द ही वे ‘टेसी’ में भी दिखाई देने वाले हैं। एमिली, जिन्होंने 2002 में जिमी शेरगिल और किम शर्मा अभिनीत फिल्म ‘कहता है दिल बार बार’ और 2023 में अभय देओल अभिनीत ‘जंगल क्राई’ में सहायक भूमिका में दिखाई दी थीं। उन्होंने ‘द ग्रेट न्यू वंडरफुल’ और ‘फॉर्च्यून डिफाईज डेथ’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *