
हापुड़ में चायपत्ती के लिए भिड़े दो गुट
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में उधार में चाय की पत्ती खरीदने को लेकर भाईजान के दो गुट आपस में भिड़ गए। सामान खरीदने को लेकर दोनों गुटों में ऐसा संग्राम छिड़ा, जिसमें दोनों तरफ से जमकर पत्थर बाजी हुई। बवाल इतना मचा कि लोग खून खराबा को तैयार हो गए, इस घटना में कई लोग घायल हो हैं। इस मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हापुड़ के बहादुरगढ़ कस्बे में दो पक्षों में खूनी जंग छिड़ गई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया है।
इस वजह से शुरू हुआ बवाल
मामला ऐसा है कि, एक शख्स ने गांव में चाय की एक दुकान पर उधार में चाय पत्ती मांग ली। जिस पर दुकानदार ने बिना पैसे उधार में सामान देने से मना कर दिया। क्योंकि सामान खरीदने पहुंचे व्यक्ति के ₹300 पहले किसी अन्य सामान के बाकी चले आ रहे थे। पहले के बकाया पैसे मांगने पर दुकान पर पहुंचा युवक भड़क गया और दोनों में जमकर नोक झोंक हुई। इसके बाद कुछ लोगों ने दुकान पर पहुंचकर लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया गया। अपने बचाव में दूसरे पक्ष ने भी पथराव किया।
देखें वीडियो
दुकान के ऊपर बनी छत पर चढ़कर महिलाएं और पुरुष पत्थरबाजी करते हुए नजर आए। एक युवक छत पर बनी एक दीवार को तोड़कर उसमें से ईंटें निकालकर लोगों पर फेंकता हुआ नजर आया। इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। किसी भी पक्ष ने पुलिस में इस घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है, जिसके चलते पुलिस ने वायरल वीडियो का स्वयं संज्ञान लेते हुए इस मामले में कार्रवाई की है।
(रिपोर्ट – निशांक शर्मा)
