
श्रीदेवी।
बॉलीवुड की कामयाबी सिर्फ स्क्रिप्ट या निर्देशन पर ही नहीं, बल्कि अभिनेता और अभिनेत्री की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पर भी निर्भर करती है। अनगिनत सुपरहिट फिल्में ऐसी जोड़ियों के दम पर हिट हुईं, जिनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अनिल कपूर और श्रीदेवी भी एक ऐसी ही जोड़ी रहे हैं, जिन्होंने न सिर्फ पर्दे पर बल्कि निजी रिश्तों में भी एक खास पहचान बनाई। श्रीदेवी, अपने जमाने की सबसे सफल और प्रतिभाशाली अभिनेत्री थीं, जिन्होंने अनिल कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया। दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई।
अनिल कपूर की भावुक यादें
इनकी बॉन्डिंग सिर्फ पर्दे तक सीमित नहीं थी। असल जिंदगी में श्रीदेवी, अनिल कपूर की भाभी थीं। अनिल कपूर के भाई बोनी कपूर से 1996 में शादी कर श्रीदेवी उनके परिवार का हिस्सा बनीं। श्रीदेवी की मौत के बाद जब IIFA द्वारा एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया तो अनिल कपूर ने इस मौके पर एक बेहद भावुक खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘मेरी भाभी श्रीदेवी अपनी पीढ़ी की सबसे बड़ी स्टार थीं। वह तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में नंबर वन थीं और फिर हिंदी सिनेमा की सबसे चमकती हुई स्टार बन गईं।’
इस वजह से अनिल छूते थे पैर
अनिल कपूर ने यह भी बताया कि वह जब भी श्रीदेवी से मिलते थे, उनके पैर छूते थे। इस पर श्रीदेवी अक्सर मुस्कराकर कहती थीं, ‘अनिल जी, आप क्या कर रहे हैं? आप मेरे पैर क्यों छूते हैं?’ अनिल कहते थे, ‘मैं आपके पैर इसलिए छूता हूं ताकि मुझे आपकी थोड़ी सी भी प्रतिभा मिल सके।’ उन्होंने कहा कि श्रीदेवी सिर्फ एक शानदार कलाकार ही नहीं, बल्कि परिवार का एक अहम हिस्सा थीं और उन्हें बहुत याद किया जाता है।
श्रीदेवी की अद्भुत अभिनय यात्रा
श्रीदेवी का जन्म 12 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के शिवकाशी में हुआ था। उनका पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन* था। महज चार साल की उम्र में उन्होंने एक धार्मिक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। श्रीदेवी ने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया और 300 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा। उनकी चुलबुली अदाएं, नटखट कॉमेडी, दमदार डायलॉग डिलीवरी और शानदार डांसिंग स्किल्स ने उन्हें हर दिल अजीज बना दिया। वह उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से थीं जिन्होंने हर भाषा में सफलता पाई और हर किरदार को जीवंत बना दिया।
श्रीदेवी की पारिवारिक जिंदगी
1996 में उन्होंने फिल्म निर्माता और बोनी कपूर से शादी की। उनकी दो बेटियां हैं, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर। जाह्नवी कपूर अब बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री बन चुकी हैं और हाल ही में उनकी फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की अचानक मौत हो गई। वे एक पारिवारिक शादी में शामिल होने गई थीं। उनके असमय निधन से पूरा देश स्तब्ध रह गया। आज भी करोड़ों लोग उन्हें याद करते हैं।