एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, अपने देश के लिए खेल चुका था 79 मैच


Asif Ali- India TV Hindi
Image Source : AP
आसिफ अली

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के स्टार बल्लेबाज आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आसिफ पाकिस्तान के लिए 21 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके थे। उन्होंने अपने इंटरनेशनल  करियर के दौरान ज्यादातर समय मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी। वह लोअर ऑर्डर में बैटिंग करते थे और वहां फिनिशर की भूमिका निभाते थे। आसिफ ने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।

संन्यास का ऐलान करते हुए आसिफ अली ने क्या कहा?

1 सितंबर को 33 वर्षीय आसिफ अली ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने लिखा कि आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहता हूं। पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और क्रिकेट के मैदान पर अपने मुल्क की सेवा करना मेरे लिए सबसे गर्व का पल रहा। इस मौके पर उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा किया।

फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे आसिफ अली

इसके साथ ही आसिफ ने ये भी बताया है कि वे घरेलू क्रिकेट और दुनिया भर की फ्रैंचाइजी लीगों में खेलना जारी रखेंगे। वह काफी समय तक पाकिस्तान की टी-20 टीम का अहम हिस्सा थे। उन्होंने 2018 में इस्लामाबाद यूनाइटेड को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का खिताब  जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। आसिफ ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और दो महीने बाद उन्हें वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका मिला।

इंटरनेशनल क्रिकेट में आसिफ अली के आंकड़े

आसिफ अली 2018 से लेकर 2023 तक पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे, लेकिन वहां वे निरंतरता के साथ रन नहीं बना पाए। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला अक्टूबर 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। आखिरी वनडे उन्होंने अप्रैल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। आसिफ ने 21 वनडे मैचों में 25.46 की औसत से 382 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे। वहीं, 58 टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 15.18 की औसत और 133.87 के स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाए, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41* रहा। अपने इंटरनेशनल करियर में वह एक भी शतक नहीं लगा पाए।

यह भी पढ़ें

मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

यूएई के कप्तान ने चकनाचूर कर दिया रोहित शर्मा का बहुत बड़ा कीर्तिमान, 6 छक्के ठोककर रचा इ​तिहास

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *