चॉकलेट नहीं… ये है 60 करोड़ की कोकीन, NCB ने किया जब्त, तस्करी में उत्तराखंड और हिमाचल के लड़के शामिल


कोकीन जब्त- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
कोकीन जब्त

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। एयर इंटेलिजेंस यूनिट और कस्टम्स के साथ संयुक्त कार्रवाई में 5.6 किलो कोकीन बरामद की गई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये कोकीन चॉकलेट के डिब्बे में और उसके रैपर के साथ पैक की गई थी। बाहर से देखने में चॉकलेट ही लग रही थी।

इथियोपिया से चेन्नई लाया जा रहा था माल

यह कोकीन इथियोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट से अदीस अबाबा (इथियोपिया) से चेन्नई लाई जा रही थी। इस दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले दो युवकों को पकड़ा गया। जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी पिछले कुछ सालों से कई बार भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट पर ड्रग्स की तस्करी कर चुके हैं।

मेडिकल वीजा पर भारत आया था नाइजीरियाई 

NCB ने जांच आगे बढ़ाते हुए दिल्ली से एक नाइजीरियाई नागरिक और मुंबई से एक भारतीय सहयोगी को भी हिरासत में लिया है। नाइजीरियाई आरोपी 2023 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था। वीजा खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से यहां रहकर ड्रग नेटवर्क चला रहा था।

इन डिब्बों में रखी थी कोकीन

Image Source : REPORTER INPUT

इन डिब्बों में रखी थी कोकीन

हिमाचल और उत्तराखंड के दो लड़के भी गिरफ्तार

इस अभियान के दौरान दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक उत्तराखंड के बागेश्वर का 25 वर्षीय बीए स्नातक है। दूसरा हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का रहने वाला है। इसकी उम्र 26 साल और आईटीआई पास है। 

नाइजीरियाई नागरिक संभाल रहा था सिंडिकेट

जांच में पता चला है कि इन व्यक्तियों ने पिछले कुछ सालों में कोकीन की तस्करी के लिए अदीस अबाबा से भारत के विभिन्न हवाई अड्डों तक कई यात्राएँ की हैं। प्रारंभिक जांच से यह भी पता चलता है कि पकड़े गए व्यक्ति एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हैं जो इथियोपिया से भारत में कोकीन की तस्करी में शामिल है, जिसे दिल्ली से भारत के अन्य हिस्सों में वितरित किया जाता है, जहां वितरण नेटवर्क एक नाइजीरियाई नागरिक द्वारा संभाला जाता है। 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *