नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर समेत हिमाचल के भी कई जिलों में स्कूल बंद, भारी बारिश के चलते लिया गया फैसला


बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी- India TV Hindi
Image Source : PTI
बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी

देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। दिल्ली-NCR में बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नोएडा और गाजियाबाद में समेत कई शहरों में बुधवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। जिला कलेक्टर की ओर से ये आदेश जारी किया गया है।

गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने जारी किया आदेश

ग्रेटर नोएडा में बारिश और बाढ़ के चलते डीएम गौतमबुद्ध नगर ने 03 सितंबर की तारीख को स्कूल बंद करने के दिए आदेश दिया है। दिल्ली-एनसीआर में हो रही लगातार बारिश के चलते ये निर्णय लिया गया है। 

बुलंदशहर में नर्सरी से कक्षा 12 तक बंद रहेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। भारी बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया है। बुलंदशहर में नर्सरी से कक्षा 12 तक सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूल और कॉलेज बुधवार को बंद रहेंगे। बुलंदशहर में पिछले दो दिन से लगातार तेज बारिश हो रही है।

हिमाचल के कई जिलों में स्कूल बंद

हिमाचल में कल भारी बारिश का रेड अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश के की जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के कारण रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। 

6 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 1,311 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश के 6 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 1,311 सड़कें बंद कर दी गई हैं। स्कूल भी बंद हैं। स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में लैंड स्लाइडिंग की घटनाएं काफी हो रही हैं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *