
बाइक सवार को 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया ट्रक
उडुपी: कर्नाटक के उडुपी में अंबलपडी जंक्शन के पास सोमवार शाम एक लॉरी ने एक बाइक चालक की दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम प्रदीप कुमार (33) था। टक्कर के कारण सवार का सिर बुरी तरह कुचल गया। ट्रक उसे घटनास्थल से लगभग 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
लापरवाही से ट्रक चलाने का आऱोप
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना शाम करीब 6:50 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 66 करावली बाईपास-किन्नीमुल्की सर्विस रोड पर अंबालापडी जंक्शन के पास हुई। आरोप है कि ट्रक ड्राइवर लव पाटिल करावली बाईपास की तरफ से किन्नीमुल्की की ओर तेजी और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और उसने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। प्रदीप कुमार उसी दिशा में मोटरसाइकिल चला रहा था। टक्कर के कारण प्रदीप कुमार मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यहां देखें हैरान कर देने वाला वीडियो
एनएचएआई और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज
यह दुर्घटना एनएचएआई और अंबलपडी जंक्शन के पास फ्लाईओवर का काम कर रहे ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुई परिणामस्वरूप, गड्ढों से भरी सर्विस रोड पर कथित तौर पर तेज़ी और लापरवाही से चलाई गई 16 पहियों वाली लॉरी के कारण यह दुर्घटना हुई। शिवपुरा, करकला निवासी सुधीर की शिकायत के आधार पर, उडुपी यातायात पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और 106(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
