
हर्षल पटेल
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आगामी डोमेस्टिक टूर्नामेंट से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। वह रणजी ट्रॉफी 2025 में अब अपनी घरेलू टीम गुजरात के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 14 साल तक हरियाणा के लिए खेलने के बाद अब हर्षल अब आगामी सीजन में गुजरात के लिए खेलेंगे। पेपरवर्क पूरा होने के बाद, हर्षल इस महीने के अंत में गुजरात के प्री-सीजन कैंप में नजर आएंगे। यह कैंप बड़ौदा और सौराष्ट्र जैसी साथी राज्य टीमों के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज के साथ शुरू होगा।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हर्षल पटेल ने हरियाणा के लिए किया शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि हर्षल पटेल का जन्म गुजरात में ही हुआ है। उन्होंने अंडर-19 सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद 2008-09 में गुजरात के लिए अपना डेब्यू किया था और लिस्ट ए मैच खेला था। गुजरात की टीम में उन्हें लगातार खेलने का मौका नहीं मिल रहा था। ऐसे में हर्षल 2010 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद हरियाणा चले गए थे। उसके बाद से उन्होंने 2024 तक हरियाणा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेला।
हर्षल पटेल ने हरियाणा के लिए 2011-12 में डेब्यू किया। हर्षल ने इस टीम के लिए 74 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 24 की औसत से 246 विकेट लिए हैं, जिसमें 12 पांच विकेट हॉल शामिल हैं। ऐसे में अब वह गुजरात के खिलाफ भी इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे।
हरियाणा टीम को छोड़ने पर हर्षल पटेल ने क्या कहा?
हर्षल ने कहा कि 2010-11 में मेरे अंडर-19 के दिनों से लेकर, मेरा लगभग पूरा प्रोफेशनल करियर हरियाणा के साथ रहा है। मैं उनका बहुत ऋणी हूं। अगर 18 साल की उम्र में हरियाणा जाने का फैसला मेरे लिए सही साबित नहीं होता, तो शायद मैं अमेरिका चला जाता और भारत में क्रिकेट नहीं खेलता।
हर्षल ने हरियाणा को दिलाया था विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब
हर्षल ने हरियाणा को व्हाइट बॉल क्रिकेट की मजबूत टीम बनने में अहम भूमिका निभाई। वह उस हरियाणा की टीम का हिस्सा थे जिसने 2023-24 सीजन में अपना पहला विजय हजारे ट्रॉफी खिताब जीता था। आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए हर्षल ने 32 विकेट लिए। उन्होंने एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।