2025 के आखिरी क्वाटर में होगा धमाल, ‘जॉली एलएलबी 3′ से लेकर ‘धुरंधर’ तक, ये 7 फिल्में करेंगी बॉक्स ऑफिस हाईजैक


Most Awaited Movies of 2025- India TV Hindi
Image Source : PHOTOS RELEASED BY MAKERS
अरशद वारसी, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह।

साल 2025 का आखिरी क्वार्टर बॉलीवुड के लिए बेहद खास होने वाला है। इस दौरान कई बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्में रिलीज होंगी, जो बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने का दम रखती हैं। एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इन फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। 2025 का आखिरी हिस्सा बॉलीवुड के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हो सकता है। इन सात बड़ी फिल्मों से न सिर्फ थिएटर्स फिर गुलजार होंगे, बल्कि फैंस को हर हफ्ते कुछ नया देखने को मिलेगा। अब देखना यह है कि इनमें से कौन सी फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट बनती है। यहां जानिए उन 7 धमाकेदार फिल्मों के बारे में जो 2025 के अंत में बॉक्स ऑफिस हाईजैक करने आ रही हैं।

बागी 4

रिलीज डेट: 5 सितंबर 2025


स्टारकास्ट: टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, हरनाज संधू, संजय दत्त

टाइगर श्रॉफ की जबरदस्त एक्शन से भरपूर ‘बागी 4’ एक बार फिर उनके फैंस के लिए एड्रेनालिन से भरा तोहफा लेकर आ रही है। दमदार स्टंट्स और हाई-वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस के साथ यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

जॉली एलएलबी 3

रिलीज डेट: 19 सितंबर 2025

स्टारकास्ट: अक्षय कुमार, अरशद वारसी

कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी का दमदार मेल फिर लौट रहा है। ‘जॉली एलएलबी 3′ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर आमने-सामने होंगे। फिल्म में जबरदस्त ह्यूमर के साथ सामाजिक संदेश भी देखने को मिलेगा।

थामा

रिलीज डेट: 21 अक्टूबर 2025 (दिवाली)

स्टारकास्ट: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी

दिवाली पर रिलीज हो रही ‘थामा’ एक यूनिक वैम्पायर रोमांस फिल्म है, जिसमें फैंटेसी और थ्रिल का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। आयुष्मान और रश्मिका की नई जोड़ी के साथ नवाज का दमदार किरदार इसे देखने लायक बनाएगा।

तेरे इश्क में

रिलीज डेट: 28 नवंबर 2025

स्टारकास्ट: कृति सेनन, धनुष

आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में एक बार फिर धनुष और कृति सेनन की जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी। दिल को छू लेने वाली कहानी और शानदार म्यूजिक इस फिल्म की खासियत होगी।

आशिकी 3

रिलीज डेट: दिसंबर 2025 (अनिश्चित तारीख)

स्टारकास्ट: कार्तिक आर्यन, श्रीलीला

‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है। भले ही अभी फिल्म का टाइटल या रिलीज़ डेट फाइनल नहीं हुई है, लेकिन शूटिंग पूरी हो चुकी है। कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को जरूर भाएगी।

वेलकम टू द जंगल

रिलीज डेट: 25 दिसंबर 2025

स्टारकास्ट: अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन समेत 30+ स्टार्स

‘वेलकम’ सीरीज की तीसरी फिल्म में होगा कॉमेडी और सितारों का महाजंगल! क्रिसमस पर रिलीज़ हो रही इस मल्टीस्टारर फिल्म में 30 से ज्यादा बड़े नाम शामिल हैं। अक्षय कुमार इस हंसी के तूफान को लीड कर रहे हैं।

धुरंधर

रिलीज डेट: दिसंबर 2025

स्टारकास्ट:रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल

रणवीर सिंह की हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ साल के अंत में दर्शकों को बड़ा धमाका देने के लिए तैयार है। फिल्म में स्टार पावर और धमाकेदार एक्शन की भरमार देखने को मिलेगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *