
कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी
‘बिग बॉस 19’ का खेल शुरू हो गया है। सभी प्रतियोगी खेल में बने रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बिग बॉस में लड़ाई-झगड़े, विवाद, ड्रामा और इमोशन्स सब कुछ देखने को मिल रहा है। पहले हफ्ते में ही बिग बॉस सीजन 19 के घर में खूब ड्रामा हुआ और दूसरे हफ्ते में भी सबके बीच में खतरनाक लड़ाई देखने को मिली। वहीं, जब 2 सितंबर के एपिसोड में नॉमिनेशन राउंड हुआ तो कुनिका ने मृदुल को दोस्त से दुश्मन बना लिया। आज के एपिसोड में प्रतियोगियों को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट करते हुए दिखाया गया। इस दौरान नॉमिनेशन रूम में जमकर बवाल हुआ। कुनिका सदानंद ने मृदुल तिवारी को नॉमिनेट किया और बदले में उन्हें बुरा-भला कहते दिखीं।
कुनिका सदानंद के दुश्मन बने मृदुल तिवारी
‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में पांच प्रतियोगियों को एक साथ नामांकन कार्य करने के लिए आते हुए दिखाया गया। कुनिका सदानंद सभी के बीच मृदुल तिवारी को नामांकित करते हुए कहती हैं कि वह ‘बिन पेंदी का लोटा’ है, जिसका मतलब है कि वह एक लुढ़कता हुआ इंसान है जो खेल और सुविधानुसार पक्ष बदल सकता है। इस पर मृदुल तिवारी पूरी ताकत से जवाब देते हैं। वह कहते हैं कि वह किसी की ‘चमचागिरी’ नहीं कर सकते।
मृदुल तिवारी ने किया पलटवार
कुनिका सदानंद को जवाब देते हुए मृदुल ने आगे कहा कि वह किसी व्यक्ति की चमचागिरी नहीं कर सकते और कुनिका ने उन्हें केवल इसलिए निशाना बनाया क्योंकि वह उनके ‘चमचे’ नहीं हैं। जब वह कुनिका को जवाब देते हैं तो बाकी सभी ताली बजाते हैं। नामांकन के बाद भी मृदुल ने उन्हें नामांकित करने के लिए कुनिका सदानंद का विरोध किया। मजाकिया लेकिन ताना मारने वाले अंदाज में वह कहते हैं कि सिर्फ इसलिए कि वह उनके निर्देशों का पालन नहीं कर सके, इसका मतलब यह नहीं है कि वह उनके लिए भी नहीं करेंगी।
कुनिका सदानंद के साथ नॉमिनेशन में हुआ खेल
नॉमिनेशन के दूसरे राउंड में जहां कुनिका सदानंद ने मृदुल तिवारी को नॉमिनेट किया। वहीं, खेल ने तब मजेदार मोड़ ले लिए जब तीसरे राउंड में कुनिका को मृदुल ने बाहर करने के लिए नाम लिया। नॉमिनेशन के 5 राउंड हुए, जिसमें आज के एपिसोड में 5 कंटेस्टेंट को एलिमिनेट किया।
ये पांच कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेशन का शिकार
- अवेज दरबार
- मृदुल तिवारी
- कुनिका सदानंद
- तान्या मित्तल
- अमाल मलिक