
भारी बारिश से दिल्ली में बाढ़ का खतरा।
Delhi-NCR Weather Today: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में लगातार हो रही मानसूनी बारिश के बीच नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के लिए मौसम विभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण भीषण जलभराव और भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। गुरुग्राम में सोमवार की शाम को 7 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इस बीच, नोएडा और गाजियाबाद में भी आज भारी बारिश हो रही है।
