
एशिया कप हॉकी
India vs South Korea: एशिया कप हॉकी में अब सुपर 4 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। भारतीय टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की की थी। यहां आकर जब पहला मैच भारत को कोरिया से खेलना पड़ा तो मैच बराबरी यानी ड्रॉ पर समाप्त हो गया। दोनों टीमों ने 2-2 गोल दागे। हालांकि इसके बाद भी आखिरी मिनट तक मैच का रोमांच बना रहा। भारतीय टीम फाइनल में जाने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
भारत ने जल्द ही दाग दिया पहला गोल, फिर कोरिया ने कर दिए दो गोल
कोरिया के खिलाफ खेले एशिया कप हॉकी के सुपर 4 मुकाबले में पहला गोल तो भारत ने बहुत पहले ही कर दिया था, लेकिन इसके बाद कोरियाई टीम ने पलटवार किया और बैक टू बैक दो गोल ठोककर पहले बराबरी की और उसके बाद लीड ले ली। उस वक्त लग रहा था कि भारत के हाथ से ये मैच निकल जाएगा, लेकिन आखिरी क्वार्टर में एक गोल ने कमाल कर दिया। आखिर में मुकाबला बराबरी पर समाप्त हो गया।
हार्दिक सिंह और मनदीप ने किए भारत के लिए गोल
मुकाबला शुरू होने के कुछ ही देर बाद हार्दिक सिंह ने पहला गोल किया और भारतीय टीम को बढ़त दिला दी थी। हालांकि जुगराज सिंह की गलती से कोरिया को एक पेनाल्टी स्ट्रोक मिल गया, जिसे टीम ने गोल में तब्दील कर दिया और बराबरी भी हासिल कर ली। इसके बाद कोरिया को एक पेनाल्टी कार्नर मिला, इसके बाद स्कोर कोरिया के पक्ष में 2-1 हो गया। आखिरी वक्त में मनदीप सिंह ने एक गोल भारत की ओर से करके गोल किया और मुकाबला बराबरी पर पहुंच गया। कुछ देर के लिए तो लगा कि जैसे भारत इस मैच को जीत जाएगा, लेकिन कोरिया ने भी अच्छा खेल दिखाया और कोई भी गोल नहीं होने दिया।