
प्रिया प्रकाश वारियर।
ठीक आठ साल पहले साल 2018 में एक चेहरा रातों-रात इंटरनेट की दुनिया में छा गया था। एक लड़की की मुस्कान, उसकी शर्मीली नजरें और आंख मारने का अंदाज इतना कातिलाना था कि पूरा देश ही नहीं, दुनियाभर के लोग दीवाने हो गए। सोशल मीडिया पर उस वक्त बस एक ही नाम गूंज रहा था, प्रिया प्रकाश वारियर। मीम्स की बाढ़ आ गई, हर प्लेटफॉर्म पर उनकी ही चर्चा थी और गूगल सर्च में ये नाम टॉप पर ट्रेंड कर रहा था। मलयालम फिल्म ‘ओरु अदार लव’ के महज कुछ सेकंड के क्लिप ने प्रिया को ‘नेशनल क्रश’ बना दिया था। वो एक झलक थी जिसने उन्हें स्टारडम के शिखर पर पहुंचा दिया और वो भी बिना किसी फिल्म के रिलीज हुए, लेकिन अब 8 साल बीत चुके हैं। सोशल मीडिया की वो सनसनी अब कहां हैं? क्या कर रही हैं प्रिया प्रकाश वारियर? क्या वो स्टारडम बरकरार है या वक्त की धूल में गुम हो चुका है वो नाम?
फिर से क्यों चर्चा में आईं विंक गर्ल
मलयालम फिल्म ‘ओरु अदार लव’ के एक सीन ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। लेकिन अब वही प्रिया एक भीड़ भरे बॉलीवुड सीन में चुपचाप चलती हुई दिखाई दीं, न कोई डायलॉग, न कैमरा फोकस, बस भीड़ का हिस्सा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रिया को सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनजोत सिंह के पीछे एक लाल और सफेद साड़ी में चलते हुए देखा जा सकता है। फिल्म का नाम है ‘परम सुंदरी’, जिसमें जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका निभा रही हैं। लेकिन दर्शक उस सीन से ज्यादा हैरान हैं जिसमें प्रिया सिर्फ एक बैकग्राउंड आर्टिस्ट की तरह नजर आती हैं।
लोगों का रिएक्शन
यूजर्स का रिएक्शन भी कम दिल तोड़ने वाला नहीं है। किसी ने कहा, ‘क्या प्रिया का इतना बुरा वक्त आ गया है?’ तो कोई बोला, ‘नेशनल क्रश को भीड़ में दिखाना, क्या ये नेपोटिज्म नहीं है?’ एक यूजर ने दुख जताते हुए लिखा, ‘मैं सोच रहा था कि सिर्फ मैंने ही नोटिस किया, पर अच्छा हुआ औरों ने भी देखा।’ कुछ लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक कैमियो हो सकता है, लेकिन फिर भी सवाल उठ रहे हैं, क्या वाकई बॉलीवुड में टैलेंट को वो जगह मिलती है, जो मिलनी चाहिए? खासकर जब वो टैलेंट साउथ से आता है? ये कोई पहला मौका नहीं है जब साउथ के बड़े सितारे बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाए। रजनीकांत, कमल हासन, राम चरण, जूनियर एनटीआर, सबने कोशिश की, लेकिन बॉलीवुड की ‘ग्लैमर गेम’ में टिक पाना आसान नहीं है।
हिंदी फिल्मों में भी काम करने की तैयारी
हालांकि प्रिया ने ‘यारियां 2’ जैसी फिल्मों से हिंदी सिनेमा में कदम रखा है और ‘3 मंकीज’ और ‘लव हैकर्स’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या उन्हें वो मुकाम मिलेगा, जिसके लिए वो जानी जाती हैं? एक वक्त था जब प्रिया प्रकाश वारियर की एक झलक पर पूरा इंटरनेट फिदा था। और आज वो उसी इंडस्ट्री में भीड़ का हिस्सा बन कर रह गई हैं। गूगल पर सबसे अधिकर सर्च की गई प्रिया प्रकाश वारियर ने ओरु अडार लव’ से करिय की शुरुआत की और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश जारी रखी। विंक गर्ल के तौर पर मिली लोकप्रियता को उन्होंने करियर में बदलने की ठानी।
इन फिल्मों में किया काम
इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में कई फिल्मों में काम किया। ‘इश्क’, ‘4 इयर्स’, ‘श्रीदेवी बंगला’, ‘चेक’ और ‘ब्रो’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाए और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींचा। हाल ही में वह ‘निलावुकु एन मेल ऐन्नादी कोबम’ और ‘विष्णु प्रिया’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं, जिनमें उनके परफॉर्मेंस को सराहा गया। प्रिया अब पहले से काफी ज्यादा मैच्योर और ग्लैमरस नजर आती हैं। उनके लुक्स में निखार आया है, लेकिन उनका असली आकर्षण उनके अभिनय में है। वह हर किरदार को ईमानदारी से निभाने की कोशिश करती हैं और यही वजह है कि दर्शकों का उनसे जुड़ाव बना हुआ है। सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी प्रिया की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 7 मिलियन फॉलोअर्स से अधिक हैं और वह वहां भी खूब एक्टिव रहती हैं, अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैन्स से लगातार जुड़ी रहती हैं।