
फिल्म परी का सीन।
डर और रोमांच के शौकीनों के लिए हॉरर फिल्में किसी रोमांचक सफर से कम नहीं होतीं। कुछ फिल्में तो ऐसी होती हैं जिन्हें देखने के बाद दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं और रातों की नींद उड़ जाती है। हाल ही में रिलीज हुई ‘वश लेवल 2’ ने दर्शकों के बीच फिर से इसी डर को जिंदा कर दिया है। ‘वश लेवल 2’, साल 2023 में आई सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘वश’ का सीक्वल है, जिसे गुजराती और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म को 27 अगस्त 2025 को थिएटर्स में उतारा गया और IMDb पर इसे 8 स्टार रेटिंग भी मिली है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला, लेकिन फिल्म को समीक्षकों और सच्चे हॉरर लवर्स का भरपूर प्यार मिला है।
अगर आप भी ‘वश लेवल 2’ जैसी दमदार हॉरर फिल्में देखना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसी हिंदी हॉरर फिल्मों की लिस्ट दे रहे हैं, जो अपने थ्रिल, सस्पेंस और डरावने अनुभवों के लिए जानी जाती हैं। खास बात यह है कि ये सभी फिल्में OTT पर उपलब्ध हैं यानी अब डर का मजा घर बैठे भी लिया जा सकता है।
तुम्बाड
प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
क्यों देखें: यह सिर्फ एक हॉरर फिल्म नहीं, बल्कि एक विज़ुअल आर्ट पीस है। तुम्बाड लालच, पौराणिक कथाओं और डर के अनोखे मिश्रण को दिखाती है। इसकी सिनेमैटोग्राफी, सेट डिज़ाइन और बैकग्राउंड स्कोर इतने बेहतरीन हैं कि यह फिल्म आपके दिमाग में लंबे समय तक बनी रहेगी।
परी
प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
क्यों देखें: अनुष्का शर्मा की इस फिल्म में पारंपरिक हॉरर से हटकर एक नई तरह की डरावनी कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म सिर्फ डराने के लिए नहीं बनी, बल्कि इसमें एक गहराई है, जो इंसानी भावनाओं और डर के बीच की रेखा को धुंधला कर देती है। इसका म्यूजिक और सिनेमैटिक ट्रीटमेंट गजब का है।
शैतान
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
क्यों देखें: यह फिल्म वश का हिंदी रीमेक है जिसमें अजय देवगन और आर. माधवन जैसे दिग्गज कलाकार हैं। कहानी एक ऐसे शख्स की है जो खुद को भगवान मानता है और मासूम लड़कियों को वश में कर लेता है। फिल्म का ट्रीटमेंट रियलिस्टिक है और क्लाइमेक्स इतना दमदार है कि रोंगटे खड़े हो जाएं।
मां
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
क्यों देखें: काजोल स्टारर मां एक पौराणिक हॉरर फिल्म है जिसमें एक दुष्ट दैत्य बलि देने के लिए लड़कियों को वश में करता है। फिल्म में इमोशन, थ्रिल और डर का ऐसा संतुलन है जो इसे खास बनाता है। बैकग्राउंड स्कोर फिल्म का बड़ा प्लस पॉइंट है।