ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव हो गए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली स्क्वाड में जगह; लगी लॉटरी


dhruv jurel- India TV Hindi
Image Source : GETTY
ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 का रण अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जहां 4 सितंबर से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के बीच होगा। लेकिन सेमीफाइनल शुरू होने से पहले ही सेंट्रल जोन की टीम को तगड़ा झटका लगा है, जब विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव बाहर हो गए हैं। ये दोनों प्लेयर्स सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे।

ध्रुव जुरेल के कमर में लगी चोट

ध्रुव जुरेल सेंट्रल जोन की टीम के कैप्टन थे, लेकिन कमर में लगी चोट के कारण वह क्वार्टर फाइनल में खेलने से चूक गए। वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और इसी वजह से सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह अक्षय वाडकर को टीम में शामिल किया गया है। जबकि टीम की कप्तानी ध्रुव जुरेल संभालते हुए नजर आएंगे।

क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्टार बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के बिना भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। तब टीम के लिए रजत पाटीदार, दानिश मालेवर और शुभम शर्मा ने बड़े शतक जड़े। दानिश ने 203 रनों की पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाया था। खिलाड़ियों की वजह से ही टीम मैच जीतने में सफल रही थी। अब सेमीफाइनल में भी इन प्लेयर्स से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल हैं कुलदीप यादव

दूसरी तरफ कुलदीप यादव को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिली है। वह भी सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे। जबकि प्री-क्वार्टर फाइनल में वह खेले थे और एक भी विकेट नहीं सके थे। सेंट्रल जोन के पास  खलील अहमद, दीपक चाहर और हर्ष दुबे जैसे गेंदबाज हैं, जो बल्लेबाजों को रोकने में सक्षम हैं।

सेमीफाइनल के लिए सेंट्रल जोन की संभावित प्लेइंग इलेवन:

आयुष पांडे, दानिश मालेवर, शुभम शर्मा, रजत पाटीदार (कप्तान), उपेन्द्र यादव/अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), यश राठौड़, दीपक चाहर, हर्ष दुबे, मानव सुथार, आदित्य ठाकरे, खलील अहमद।

यह भी पढ़ें:

एशिया कप में अब तक एक ही बार हुआ है ऐसा करिश्मा, क्या इस बार खत्म होगा इंतजार

जब पहली बार टी20 में हुआ टीम इंडिया का यूएई से मुकाबला, केवल इतने ही ओवर में खत्म हो गया मैच

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *