
मेरठ में 2 बेटों ने अपने ही पिता की हत्या की
मेरठ: यूपी के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 बेटों ने अपने ही पिता की हत्या कर दी और इस कांड में बहू ने भी साथ दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
मामला मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र का है। यहां से खबर आई कि 2 बेटों ने बहू के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। पिता की हत्या करने के लिए पहले उन्हें कोल्डड्रिंक में नींद की गोलियां मिलाकर दी गईं। जब वह बेहोश हो गए तो रस्सी से उनका गला घोंट दिया। हत्या के बाद आरोपी अपने-अपने घर जाकर सो गए।
सामने आई हत्या की वजह
मिली जानकारी के मुताबिक, बेटों ने इस हत्याकांड को जमीन के लालच और पारिवारिक विवाद के चलते अंजाम दिया। पिता की हत्या के आरोप में दो पुत्रों और एक पुत्रवधू समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि सिसौला बुजुर्ग गांव के निवासी गुलफाम की उसके दो पुत्रों अर्सलान और फरदीन तथा पुत्रबहू शहजादी ने 30 अगस्त की रात हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पत्नी गुलिस्ता की तहरीर पर थाना जानी में मुकदमा दर्ज किया गया था।
देश में इस तरह के पहले भी मामले सामने आए हैं, जिसमें बेटों द्वारा अपने पिता या मां की हत्या कर दी गई हो। इस तरह की घटनाएं हैरान करती हैं कि आखिर इंसान कितना असंवेदनशील हो चुका है कि वह गुस्से में अपने ही मां-पिता के खून का प्यासा बन जाता है। इस तरह की हिंसा किसी भी अर्थ में स्वीकार नहीं है। वजह चाहें जो भी हो लेकिन अगर कोई संतान अपने ही मां-पिता की हत्या करने पर उताऊ है, तो ये समाज के लिए बेहद चिंताजनक बात है। (इनपुट: भाषा)