
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
भदोही: यूपी के भदोही से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में चूर दो लोगों ने सड़क किनारे स्थापित भगवान हनुमान की मूर्ति और एक स्कूल के अंदर लगी चौरा माता मंदिर की प्रतिमा खंडित कर दी है। पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जनता में आक्रोश, SP का बयान सामने आया
भगवान की मूर्तियां खंडित होने से जनता में आक्रोश है। SP ने इस मामले को संभालते हुए बयान दिया है कि खंडित मूर्तियों की जगह नई मूर्तियां मंगाई गई हैं जिसे बुधवार सुबह विधि विधान से स्थापित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु ने बताया, “दो मूर्तियों को खंडित किए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश को देखते हुए सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया कि वाराणसी के चोलापुर निवासी गोविन्द वनवासी सोमवार रात पिपरी निवासी लाल जी वनवासी के घर पर आया था जहां दोनों ने देर रात तक शराब पी और फिर नशे में मूर्तियों को खंडित किया।”
पुलिस अधीक्षक ने बताया, “आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। खंडित मूर्तियों की जगह नई मूर्तियां मंगाई गई हैं जिसे बुधवार सुबह विधि विधान से स्थापित किया जाएगा।”
गौरतलब है कि पहले भी यूपी से इस तरह के तमाम मामले सामने आए हैं, जिसमें ये देखा गया है कि भगवान की मूर्तियों को टारगेट किया गया है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन को चिन्हित करके ऐसे मामलों का निपटारा करना चाहिए और ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
भदोही से सामने आए मामले के बाद जनता का कहना है कि शराबियों पर नकेल कसने की जरूरत है। शराब के नशे में वह आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। जब तक ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया जाएगा, तब तक इस तरह की घटनाएं नहीं रुकेंगी। (इनपुट: भाषा)