
मुख्तार अंसारी के कब्ज़े वाली ज़मीन पर बना फ्लैट आवंटन
लखनऊ में योगी सरकार ने माफ़िया मुख्तार अंसारी के क़ब्ज़े वाली ज़मीन पर आम जनता के लिए फ्लैट बना दिए हैं। शहर के डालीबाग इलाके में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ये ज़मीन मुख़्तार अंसारी के क़ब्ज़े से मुक्त कराई थी और अब यहां 72 फ्लैट्स बना दिए है। इस फ्लैट्स को गरीबों को आवंटित किए जाएंगे।
एक फ्लैट का एरिया 360 स्क्वायर फ़ीट
चार मंजिला बिल्डिंग में एक एक फ्लैट का एरिया 360 स्क्वायर फ़ीट है। फ्लैट में दो कमरे, एक बाथरूम, पेंट्री और बालकनी है। एक फ्लैट के कीमत नौ से साढ़े नौ लाख रुपये है। फ्लैट के लिए आवेदन करना होगा और लाटरी के ज़रिए फ्लैट मिलेगा। इस महीने के आख़िर में एलडीए इसके लिये विज्ञापन निकालेगा।
सिर्फ ऐसे लोगों को मिलेगा फायदा
जानकारी के मुताबिक, मुख़्तार के गैंग में 292 मेम्बर थे। पुलिस ने मुख्तार और गैंग मेंबर्स की छ सौ करोड़ से ज़्यादा के सम्पत्ति पर या तो बुलडोजर चलाया या क़ब्ज़ा ख़ाली कराया। इसी तरह के मुख़्तार के क़ब्ज़े वाली ये ज़मीन थी। ये फ्लैट उन्ही लोगो को दिया जाएगा जिनकी सालाना आमदनी तीन लाख रुपये से कम है।
आम लोगों को सरकार ने दिया मैसेज
यूपी के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि माफियाओं ने जो क़ब्ज़े किए उस पर आम आदमी के लिए फ्लैट बनाने से अच्छा संदेश जा रहा है। यूपी में 2017 से योगी सरकार माफियाओं की करीब तीन हज़ार करोड़ की प्रॉपर्टी या तो ज़ब्त कर चुकी है या बुलडोजर चला चुकी है।
पिछले साल अंसारी की हुई थी मौत
बता दें कि मुख्तार अंसारी (63) का मार्च, 2024 में बांदा के एक अस्पताल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। वह मऊ सदर सीट से पांच बार विधायक रहा और 2005 से उत्तर प्रदेश और पंजाब की जेल में था। उसके खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले लंबित थे।