
वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी ने जब आईपीएल 2025 के सीजन में डेब्यू किया था तो उसी समय से उनकी उम्र को लेकर हर तरफ चर्चा देखने को मिल रही थी। वैभव ने अपने टैलेंट के दम पर सभी को जवाब दिया जिसमें उनके बल्ले से 38 गेंदों में 101 रनों की बेहतरीन पारी भी देखने को मिली जिसके बाद वह आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने के रिकॉर्ड को अपने नाम करने में कामयाब हो गए। वहीं अब राजस्थान रॉयल्स में वैभव सूर्यवंशी के साथी खिलाड़ी नीतीश राणा ने उनकी उम्र को लेकर बयान दिया जो काफी चर्चा में बना हुआ है।
क्या वैभव सच में सिर्फ 14 साल के हैं?
नीतीश राणा हाल में ही खत्म हुए दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में वेस्ट दिल्ली लायंस टीम की कप्तानी कर रहे थे, जिसमें वह अपनी टीम को विजेता बनाने में भी कामयाब हुए। नीतीश राणा ने डीपीएल 2025 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान ही वैभव सूर्यवंशी को लेकर बयान दिया था। उस इंटरव्यू के दौरान जब एंकर ने नीतीश राणा से सवाल पूछा कि वह राजस्थान रॉयल्स टीम के अपने साथी प्लेयर्स के बारे में कुछ बताए जो बाकी के लोग नहीं जानते हों तो इसके जवाब में नीतीश ने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या वैभव 14 साल का है कि नहीं।
वैभव ने बीसीसीआई में दिया था अपना बोन टेस्ट
ऐसा पहली बार नहीं है जब वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर इस तरह की चर्चा देखने को मिली है। वैभव जब सिर्फ साढ़े 8 साल के थे तो उस समय बीसीसीआई ने उनका बोन टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट संतोषजनक आई थी। बता दें कि वैभव आईपीएल 2025 का सीजन खत्म होने के बाद से लगातार इंडिया अंडर 19 टीम के साथ दौरा कर रहे हैं, जिसमें वह सितंबर महीने में अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे, जहां पर उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। भारतीय अंडर 19 टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन यूथ वनडे और 2 यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
ये भी पढ़ें
एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार, अफगानिस्तान के सामने हुई मिट्टी पलीद
साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा से पहले 21 खिलाड़ी कर चुके हैं ये कारनामा, नंबर 1 पर हैं जैक कैलिस
