
सांसद पूनमबेन माडम पर नोटों की बारिश।
गुजरात के जामनगर जिले के कलावड़ तालुका के रणुजा गांव में तीन दिवसीय पारंपरिक लोक मेले का आयोजन किया गया। समस्त भरवाड़ समाज और देवस्थान समिति द्वारा आयोजित इस लोक मेले में सांसद पूनमबेन माडम का विशेष सम्मान किया गया।
पूनमबेन को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित
इस मेले में लाखों श्रद्धालु उमड़े थे। भरवाड़ समाज के रामधनी ग्रुप के सदस्यों ने सांसद पूनम माडम पर डॉलर, सोने-चांदी के नोट और 500 रुपये के नोटों की बारिश की। उन्होंने पूनमबेन को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया। इससे पूरे कार्यक्रम में भक्ति का एक अनूठा माहौल बन गया।
लाखों श्रद्धालुओं ने मोबाइल टॉर्च से की आरती
कार्यक्रम में कलाकारों ने रामदेव पीर के भजन गाए। भजनों के दौरान लाखों श्रद्धालुओं द्वारा मोबाइल टॉर्च से रामदेव पीर की आरती की गई। यह दृश्य आकाश में चमकते तारों जैसा दिव्य लग रहा था। सांसद पूनमबेन माडम भी टॉर्च लेकर आरती में शामिल हुईं। मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने रामदेव पीर महाराज के दर्शन किए। भजन, भोजन और कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में कलावड़ विधायक मेघजी चावड़ा भी उपस्थित थे।
देखें वीडियो-
5 दशकों से राणुजा में लग रहा है मेला
बता दें कि राणुजा में 5 दशकों से भी अधिक समय से लग रहा यह पारंपरिक मेला समाज की एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। जामनगर जिले के कालावड़ तहसील में लगा राणुजा मेला भजन, भोजन और भक्ति का अनूठा संगम है। जहां लाखों श्रद्धालु रामदेव पीर के दर्शन और मेले का आनंद लेने के लिए उमड़ते हैं। इस बार भी भव्य मेले का आयोजन किया गया। शाम को लोक नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें सांसद पूनमबेन माडम पर डॉलर और सोने-चांदी के नोटों की वर्षा की गई।
(रिपोर्ट- हरदीप भोगल)