टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया अपने यात्रियों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। एयर इंडिया अपनी सभी फ्लाइट टिकट के बेस प्राइस पर 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रहा है। एयर इंडिया का ये ऑफर डोमेस्टिक फ्लाइट्स के साथ-साथ इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भी लागू है। इस ऑफर की खास बात ये है कि यात्री इकोनॉमी क्लास के साथ ही बिजनेस क्लास की टिकट पर भी इस डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, ये ऑफर सभी के लिए नहीं है। जी हां, एयर इंडिया का ये ऑफर सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए है, जिनकी उम्र 60 साल या इससे ज्यादा है।
इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए क्या है ऑफर
एयर इंडिया के इस ऑफर के तहत, सभी इंटरनेशनल फ्लाइट की टिकट के बेस प्राइस पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। ये डिस्काउंट इकोनॉमी क्लास के साथ ही बिजनेस क्लास की टिकट पर भी मिलेगा। बुकिंग के बाद अगर यात्री अपनी यात्रा की तारीख बदलना चाहते हैं तो वे एक बार फ्री में तारीख बदल सकते हैं। प्रत्येक यात्री को बिना एक्स्ट्रा चार्ज दिए 10 किलो अतिरिक्त सामान या एक एक्स्ट्रा बैग ले जाने की अनुमति होगी। एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर टिकट बुक करने के लिए UPI से पेमेंट करने पर 2000 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी। इसके लिए आपको UPIPROMO प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा।
डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए क्या है एयर इंडिया का ऑफर
डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए एयर इंडिया का ऑफर और भी ज्यादा तगड़ा है। दरअसल, एयर इंडिया सीनियर सिटीजन को डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट के बेस प्राइस पर 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रहा है। ये ऑफर पूरे देश की सभी डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए लागू है। इसके साथ ही, एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर टिकट बुक करने के लिए UPI से पेमेंट करने पर 200 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी। इसके लिए आपको UPIPROMO प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा। बुकिंग के बाद अगर यात्री अपनी यात्रा की तारीख बदलना चाहते हैं तो वे एक बार फ्री में तारीख बदल सकते हैं।
ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.airindia.com/in/en/book/exclusive-deals/senior-citizen-flight-offer.html