जीएसटी काउंसिल की बुधवार को हुई बैठक में आम लोगों को राहत देते हुए बड़ी घोषणाएं की गई हैं जिनमें रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले सामानों पर लगने वाले टैक्स में भारी कटौती की गई है। निजी हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम सहित कई सामानों को जीएसटी फ्री भी कर दिया गया है। देर रात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो जीएसटी स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत का ऐलान करते हुए सस्ते होने वाले सामानों की पूरी लिस्ट जारी की। आइए जानते हैं कि 22 सितंबर के बाद क्या सस्ता होगा और कितना सस्ता होगा।
इन पर कोई जीएसटी नहीं देना होगा
सभी व्यक्तिगत जीवन बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी की छूट, चाहे वह टर्म लाइफ, यूलिप, या एंडोमेंट पॉलिसियां हों।
अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर दूध, छेना और पनीर
सभी भारतीय रोटियां। यानी रोटी हो या पराठा, या जो भी हो, उन सब पर जीएसटी शून्य हो जाएगा।
33 जीवन रक्षक दवाओं और औषधियों पर जीएसटी 12% से घटाकर शून्य कर दिया गया है।
क्या होंगे सस्ते
सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% किया गया है।
नमकीन, भुजिया, सॉस, पास्ता, इंस्टेंट नूडल्स, चॉकलेट, कॉफी, संरक्षित मांस, कॉर्नफ्लेक्स, मक्खन, घी, ये सभी 5% के दायरे में हैं।
350 सीसी या उससे कम क्षमता वाली छोटी कारों और मोटरसाइकिलों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।
बसों, ट्रकों और एम्बुलेंस पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।
सभी ऑटो पार्ट्स पर 18% की एक समान दर लागू की गई है। तिपहिया वाहनों पर 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।
एंबुलेंस
फैक्ट्री-फिटेड एंबुलेंस पर अब जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं को सस्ती एंबुलेंस उपलब्ध हो सकेगी।
छोटे डीजल वाहन
इंजन क्षमता 1500 सीसी तक और लंबाई 4000 मिमी से कम वाली डीजल कारों पर अब जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।
थ्री-व्हीलर वाहन
तीन पहियों वाले वाहन अब 18% जीएसटी स्लैब में आएंगे, पहले इन पर 28% टैक्स लगता था।
एयर कंडीशनर
घरेलू और अन्य एसी मशीनों पर अब टैक्स 28% से घटकर 18% हो गया है। इससे एसी की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है।
डिशवॉशर
घरेलू और अन्य डिशवॉशिंग मशीनों पर जीएसटी अब 18% लगेगा। पहले यह 28% था।
टेलीविज़न, मॉनिटर, प्रोजेक्टर, सेट-टॉप बॉक्स
इन सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे ये उत्पाद उपभोक्ताओं के लिए और अधिक सस्ते हो जाएंगे।