
जॉर्डन कॉक्स
England Cricket Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ सितंबर महीने में तीन मैच खेलेगी। जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था। कप्तानी की जिम्मेदारी जैकब बेथेल को मिली थी। अब टी20 सीरीज से पहले ही इंग्लैंड ने अपनी स्क्वाड बदलाव किया है और जॉर्डन कॉक्स की स्क्वाड में एंट्री करवाई गई है।
द हंड्रेड में किया दमदार प्रदर्शन
जॉर्डन कॉक्स पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी वह द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेल रहे थे, जहां उन्होंने रनों की बरसात की थी। वह द हंड्रेड 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे हैं। उन्होंने 9 मैचों में कुल 367 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे हैं। उनकी फॉर्म को देखते हुए ही उन्हें इंग्लैंड की टी20 टीम में मौका मिला है।
इंग्लैंड की टीम के लिए खेले हैं दो T20I मैच
24 साल के जॉर्डन कॉक्स ने इंग्लैंड की टीम के लिए साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने टीम के लिए 2 T20I मैचों में 17 रन बनाए हैं। इसके अलावा 3 वनडे मैचों में उनके नाम पर 22 रन दर्ज हैं।
बेथेल को पहली बार मिली कमान
जैकब बेथेल को पहली बार टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड टीम के लिए 13 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 40.14 के औसत से कुल 281 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 154.39 का है।
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का स्क्वाड:
जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड, जॉर्डन कॉक्स।
यह भी पढ़ें:
ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव हो गए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली स्क्वाड में जगह; लगी लॉटरी
एशिया कप में अब तक एक ही बार हुआ है ऐसा करिश्मा, क्या इस बार खत्म होगा इंतजार