
कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के कक्ष में सुंदरकांड
हरदोई: यूपी के हरदोई की तहसील शाहाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। SP नीरज जादौन द्वारा शाहाबाद कोतवाली के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई और निलंबन से पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है।
शाहाबाद कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों का मानना है कि कोतवाली पर शनि की दृष्टि है और यहां के ग्रह-नक्षत्र ठीक नहीं चल रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शाहाबाद कोतवाली के नए इंस्पेक्टर आनंद नारायण त्रिपाठी ने कोतवाली के अंदर सुंदरकांड का पाठ करवाया। पुलिसकर्मियों का मानना है कि अब कोतवाली की रक्षा स्वयं बजरंगबली करेंगे।
वायरल हुआ VIDEO
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी और अन्य स्टाफ पूरी सक्रियता के साथ सुंदरकांड के पाठ में लगे हैं। सुंदरकांड पाठ के बाद कोतवाली में विधि-विधान से हवन भी हुआ। सुंदरकांड पाठ में नए प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी और सीओ आलोक राज नारायण सहित सभी पुलिसकर्मी शामिल हुए।
दरअसल कोतवाली के पुलिसकर्मियों का मानना है कि बीते एक हफ्ते से कोतवाली के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार SP द्वारा एक्शन लिया जा रहा है और इसकी वजह शाहाबाद से सामने आए 2 मामले हैं। ऐसे में पुलिसकर्मियों को डर सता रहा है कि कहीं अन्य पुलिसकर्मियों पर भी किसी मामले में गाज ना गिरे।
क्या है पूरा मामला?
शाहाबाद में एक हफ्ते में 2 बड़ी घटनाएं सामने आई थीं, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था और FIR भी दर्ज की गई थी। दरअसल शाहाबाद में भाजपा नेता हत्याकांड में प्रभारी निरीक्षक उमेश त्रिपाठी द्वारा पीड़ित के परिजनों से अभद्रता की गई थी, जिसके बाद एसपी नीरज जादौन ने उन्हें निलंबित कर दिया था और कोतवाली का चार्ज थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक क्राइम शिव गोपाल यादव को दिया गया था।
चार्ज लेने के दूसरे ही दिन नाबालिग को भगा ले जाने के आरोपी ने कोतवाली में आत्महत्या कर ली थी। ऐसे में एसपी ने इसे घोर लापरवाही माना था और प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही केस के विवेचक उपनिरीक्षक वरुण कुमार शुक्ला को भी निलंबित किया गया था और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इस पूरे मामले में डायल 112 के दो पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया था।
पंडितों की टीम बुलाकर हनुमानजी से रक्षा की प्रार्थना
शाहाबाद कोतवाली में अब नए इंस्पेक्टर आनंद नारायण त्रिपाठी ने कार्यभार संभाला है। उन्होंने कार्यभार संभालते ही सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया, इसके लिए पंडितों की टीम बुलाई गई और संगीतमयी सुंदरकांड का आयोजन हुआ, जिसमें सभी पुलिसकर्मियों ने पूरी श्रद्धा के साथ पाठ किया और फिर हवन के बाद प्रसाद वितरित किया गया। पुलिसकर्मियों का मानना है कि बजरंगबली अब कोतवाली की रक्षा करेंगे। (इनपुट: हरदोई से राम श्रीवास्तव)
