अश्विन के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, IPL में दर्ज है ये अनोखा रिकॉर्ड


Amit Mishra And MS Dhoni- India TV Hindi
Image Source : PTI
अमित मिश्रा और एमएस धोनी

भारतीय टीम के लेग स्पिनर जो पिछले काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे उन्होंने 4 सितंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अपने 25 साल लंबे क्रिकेट करियर के दौरान अमित मिश्रा ने कई उपलब्धियां भी हासिल की जिसमें उनके नाम आईपीएल में एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हैं जो अब तक कोई भी खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका है।

लगातार चोटिल होने की वजह से किया संन्यास ऐलान

अमित मिश्रा ने अपने रिटायरमेंट फैसले की जानकारी एक बयान के जरिए दी जिसमें समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा कि क्रिकेट में मेरे जीवन के ये 25 साल किसी यादगार पल से कम नहीं रहे हैं। मैं बीसीसीआई, एडमिनिस्ट्रेशन, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, सपोर्ट स्टाफ के अलावा अपने साथी खिलाड़ियों और अपने परिवार के सदस्यों का दिल शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने इस पूरी जर्नी के दौरान मेरा साथ दिया। मैं उन सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने हमेशा मैदान पर मेरा हौसला बढ़ाने का काम किया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें दी और मुझे जीवन में काफी कुछ सीखने का भी मौका मिला जिनको मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।

आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने वाले अभी तक के सिर्फ एकलौते खिलाड़ी

इंटरनेशनल क्रिकेट में अमित मिश्रा को भारतीय टीम की तरफ से 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेलने का मौका मिला। इस दौरान मिश्रा ने टेस्ट क्रिकेट में जहां 40 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 35.72 के औसत से 7 विकेट हासिल किए तो वहीं 36 वनडे मैचों में अमित मिश्रा ने 23.63 के औसत से 64 विकेट अपने नाम किए। वहीं 10 टी20 मैचों में अमित मिश्रा ने 16 विकेट हासिल किए। आईपीएल में अमित मिश्रा की गेंदबाजी का जलवा काफी लंबे समय तक देखने को मिला है, जिसमें वह 162 मैचों में खेलते हुए 23.82 के औसत से 174 विकेट लेने में कामयाब रहे। अमित मिश्रा इसके अलावा आईपीएल में सिर्फ एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब तक तीन हैट्रिक लेने का कारनामा कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें

एशिया कप 2025 से पहले लिटन दास का बड़ा कारनामा, शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

एशिया कप में अब तक एक ही बार हुआ है ऐसा करिश्मा, क्या इस बार खत्म होगा इंतजार

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *