‘इसका जवाब सेलेक्टर्स देंगे’, भारतीय टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ी चुप्पी; छलका दर्द


bhuvneshwar kumar- India TV Hindi
Image Source : GETTY
भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar: स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक समय भारतीय टीम की अहम कड़ी थे। फिर वह धीरे-धीरे लय खोते चले गए और टीम से बाहर हो गए। पिछले तीन साल से वह भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। भुवी इस समय यूपी टी20 लीग 2025 में खेल रहे हैं, जहां वह लखनऊ फाल्कन्स की टीम के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।

अच्छे प्रदर्शन के बाद नजरअंदाज करना मुश्किल: भुवी

भुवनेश्वर कुमार ने दैनिक जागरण से खास बातचीत में कहा कि आपका प्रदर्शन मायने रखता है। अगर कोई लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रहा है, तो उसे बिल्कुल नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अगर आपका टीम में सेलेक्शन नहीं हो रहा है, तो भी अपना शत-प्रतिशत देने पर फोकस करें। बाकी सब सेलेक्टर्स पर निर्भर करेगा।

अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार से जब पूछा गया कि क्या फैंस उन्हें फिर से भारतीय टीम की जर्सी में देखने की उम्मीद कर सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि आपको इसका जवाब सिर्फ सेलेक्टर्स ही दे सकते हैं। मेरा काम ग्राउंड पर अपना शत-प्रतिशत देना है। यूपी लीग के बाद मुश्ताक अली, रणजी या वन-डे में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने का मौका मिलता है। मैं वहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूंगा। इसके अलावा भुवी ने कहा कि उन्होंने अभी रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोचा है, जब तक फिटनेस है खेलते रहेंगे।

वनडे में हासिल कर चुके हैं 141 विकेट

भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2012 में डेब्यू किया था। इसके बाद करियर के शुरुआती सालों में वह टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने रहे। उन्होंने टेस्ट में 63 विकेट, वनडे में 141 विकेट और T20I क्रिकेट में 90 विकेट हासिल किए हैं। फिलहाल वह तीनों ही फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

टीम में वापसी का ख्वाब और बल्ले से नहीं निकल रहे रन, श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर तोड़ी उम्मीदें

Asia Cup 2025 के लिए सभी 8 टीमों का हुआ ऐलान, जानें सबके कप्तान और उनका पूरा स्क्वाड

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *