खुल गया राज! रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने खुद बताया कार में पीएम मोदी के साथ क्या हुई थी बात


Vladimir Putin And PM Modi Talk In Car- India TV Hindi
Image Source : ANI
Vladimir Putin And PM Modi Talk In Car

Vladimir Putin And PM Modi Talks In Car: चीन में बीते सप्ताह SCO समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली थी। पीएम मोदी और पुतिन एक ही कार में नजर आए थे जिसे लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही थी। दोनों नेताओं ने कार में करीब 50 मिनट तक बात भी की थी लेकिन साफ नहीं हो सका था कि चर्चा किस मुद्दे पर हुई थी। अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है कि उनके और पीएम मोदी के बीच कार में क्या बात हुई थी। 

पुतिन ने पीएम मोदी से क्या बात की?

रूसी समाचार एजेंसी TASS की रिपोर्ट के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन ने चीन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, “यह कोई रहस्य नहीं है, मैंने उन्हें (मोदी को) बताया कि हमने अलास्का में क्या बातचीत की।” यूक्रेन युद्ध के मुद्दे को लेकर पुतिन ने अगस्त में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अलास्का में मुलाकात की थी। पुतिन ने इसी मुलाकात के संदर्भ में पत्रकारों से यह बात कही। 

क्रेमलिन के प्रवक्ता ने क्या कहा?

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि दोनों नेताओं ने कार में लगभग एक घंटे तक एकांत में बातचीत की। पेसकोव ने पुतिन की चीन यात्रा को कवर कर रहे एक पूल टीवी रिपोर्टर से कहा, “जब कोई महत्वपूर्ण चर्चा चल रही हो, तो अलग-अलग जगहों पर जाने, बाधा डालने का समय ही नहीं होता। वो वहां सहज महसूस कर रहे थे और इसीलिए उन्होंने बातचीत जारी रखी।”

विशेषज्ञों ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉस्को के विशेषज्ञों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि राष्ट्रपति पुतिन की लिमोजीन को किसी की भी बातचीत सुनने से पूरी तरह सुरक्षित रखा गया है, और शायद यही वजह है कि दोनों नेता बेहद संवेदनशील द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे। उनका कहना है कि शायद यह मोदी और पुतिन के बीच सबसे महत्वपूर्ण गोपनीय बातचीत थी, जिसमें उन्होंने संभवतः ऐसे मुद्दों पर चर्चा की जो “दूसरों के कानों के लिए नहीं” थी।

पुतिन और पीएम मोदी के बीच फोन पर भी हुई थी बात

अलास्का में ट्रंप से वार्ता के बाद पुतिन और पीएम मोदी के बीच फोन पर भी बात हुई थी। इस दौरान भी पुतिन ने अलास्का में हुई बैठक के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी थी। तब पीएम मोदी ने सोशल मिडिया पर पोस्ट कर कहा था, ‘मेरे मित्र, राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद, फोन कॉल के लिए और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी हालिया बैठक के बारे में जानकारी साझा करने के लिए।’ 

यह भी पढ़ें:

VIDEO: पुतिन से मुलाकात के बाद किम जोंग के स्टाफ ने मिटाए DNA के सारे सुबूत और फिंगर प्रिंट, रगड़-रगड़ हुई सफाई

खतरे में पड़ी अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप की बादशाहत, पुतिन ने कर भारत-चीन को लेकर दिया बड़ा बयान

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *