
सीन विलियम्स
श्रीलंका की टीम अभी जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां पर उन्होंने 2 मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया तो वहीं तीन मैचों की टी20 सीरीज की भी शुरुआत श्रीलंकाई टीम ने जीत के साथ की है। हरारे के मैदान पर खेले गए टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे टीम के अनुभवी खिलाड़ी सीन विलियम्स ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सीन विलियम्स जिन्होंने मई 2024 में आखिरी बार खेला था और रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, उन्होंने इस सीरीज से फिर मैदान पर वापसी की है और टी20 इंटरनेशनल में एक नया कीर्तिमान बना दिया।
सबसे लंबे समय तक टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ी बने सीन विलियम्स
सीन विलियम्स ने साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, लेकिन बाद में जिम्बाब्वे क्रिकेट ने उन्हें साल 2026 के लिए टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीकी क्वालीफायर मुकाबलों के लिए वापस बुलाया। सीन विलियम्स मैदान पर उतरने के साथ टी20 इंटरनेशनल में सबसे लंबे समय तक खेलने वाले खिलाड़ी के तौर पर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में भी कामयाब हो गए। सीन विलियम्स ने इस मामले में बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का काम किया है। सीन विलियम्स का टी20 इंटरनेशनल करियर 18 साल 279 दिन का है तो वहीं दूसरे नंबर पर शाकिब अल हसन का टी20 इंटरनेशनल करियर 17 साल 166 दिन का था।
टी20 इंटरनेशनल में इन प्लेयर्स का रहा सबसे लंबा करियर
- सीन विलियम्स (जिम्बाब्वे) – 18 साल 279 दिन
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 17 साल 166 दिन
- महमूदुल्लाह (बांग्लादेश) – 17 साल 41 दिन
- राकेप पटेल (केन्या) – 16 साल 357 दिन
- रिचर्ड बेरिंगटन (स्कॉटलैंड) – 16 साल 343 दिन
जिम्बाब्वे को मिली 4 विकेट से करीबी हार
हरारे के मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल को लेकर बात की जाए तो उसमें जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें उनकी तरफ से ब्रायन बेनेट ने 81 रनों की पारी खेली थी। वहीं इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने इस टारगेट को 19.1 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें
जब पहली बार टी20 में हुआ टीम इंडिया का यूएई से मुकाबला, केवल इतने ही ओवर में खत्म हो गया मैच
वर्ल्ड कप 2025 के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, 17 साल की धाकड़ खिलाड़ी को मिला मौका
