
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम
ट्राई सीरीज 2025 में पाकिस्तान ने यूएई की टीम को 31 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए। इसके बाद यूएई की टीम सिर्फ 140 रनों पर सिमट गई। जीत दर्ज करते ही पाकिस्तानी टीम ट्राई सीरीज 2025 के फाइनल में पहुंच गई है, जहां 7 सितंबर को उसका सामना अफगानिस्तानी टीम से होगा। पाकिस्तान ने अभी तक ट्राई सीरीज 2025 में कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीन में जीत दर्ज की है और वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है।
फखर जमां ने लगाया अर्धशतक
पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 171 रन बनाए। टीम के लिए फखर जमां ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा आखिरी ओवर्स में मोहम्मद नवाज ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तानी टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।
यूएई की टीम के लिए हैदर अली ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और किफायती साबित हुए। बाकी के गेंदबाज कुछ खास असर नहीं डाल पाए। ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान और जुनैद सिद्दीकी ने एक-एक विकेट चटकाया।
अबरार अहमद ने किया कमाल
यूएई की टीम के लिए अलीशान शराफू ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। उनके अलावा बाकी के बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाए। कप्तान मुहम्मद वसीम ने 19 रनों की पारी खेली। पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने अपने चार ओवर में 9 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उन्होंने यूएई के बैटिंग ऑर्डर की कमर ही तोड़कर रख दी। उनकी वजह से ही यूएई की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम टारगेट चेज नहीं कर पाई।
यह भी पढ़ें:
फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब सिर्फ 100 रुपए में ही देख सकेंगे Womens World Cup के मैच
Matthew Breetzke ने ODI में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूरी दुनिया में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज
