फेमस सिंगर की हालत गंभीर, AIIMS में किया शिफ्ट, पहले हुई पोटैशियम की कमी फिर सामने आई बड़ी समस्या


Odia singer Abhijit Majumdar - India TV Hindi
Image Source : @ABHIJITMAJUMDAROFFICIAL/INSTAGRAM
अभिजीत मजूमदार।

ओडिया संगीत जगत के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक अभिजीत मजूमदार की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। लीवर संबंधी समस्याओं से जूझ रहे अभिजीत को पहले कटक के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने पर उन्हें आज एम्स भुवनेश्वर स्थानांतरित किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार अभिजीत मजूमदार की हालत इलाज के बावजूद लगातार बिगड़ती जा रही थी। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से लैस एम्बुलेंस के जरिए भुवनेश्वर लाया गया। 

पहले सामने आई थी ये समस्या

अब उनकी देखरेख एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कर रही है। बता दें कि 31 अगस्त को उन्हें कटक के सीडीए इलाके के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इसके कुछ दिन पहले, 27 अगस्त को गणेश पूजा समारोह के दौरान एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देते समय उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। प्रारंभिक जांच में उनके शरीर में पोटैशियम की कमी पाई गई थी, जिसे उनकी स्थिति का एक संभावित कारण माना गया।

700 से अधिक गानों की अभिजीत ने की रचना

अभिजीत मजूमदार ओडिशा के सबसे लोकप्रिय और सफल संगीत निर्देशकों में गिने जाते हैं। उन्होंने 700 से अधिक गीतों की रचना की है, जिनमें फिल्मी गाने, एल्बम ट्रैक और संबलपुरी संगीत शामिल हैं। उनकी रचनाओं में आधुनिकता और पारंपरिकता का अद्भुत मेल देखने को मिलता है। उनकी कुछ सबसे चर्चित फिल्मों के साउंडट्रैक में ‘लव स्टोरी’, ‘सिस्टर श्रीदेवी’, ‘गोलमाल लव’, ‘सुंदरगढ़ रा सलमान खान’ और ‘श्रीमान सूरदास’ शामिल हैं। इन फिल्मों के गीत न सिर्फ ओडिशा में बल्कि ओडिया भाषी प्रवासियों के बीच भी बेहद लोकप्रिय हुए हैं।

फैंस को सता रही अभिजीत के स्वास्थ की चिंता

संगीत प्रेमियों और उनके प्रशंसकों में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता का माहौल है। सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। सिंगर के कई चाहने वाले उनके लिए सोशल मीडिया पर भी दुआ कर रहे हैं। सिंगर अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में अपडेट सोशल मीडिया पर देते रहते थे। सिंगर अपनी परफॉर्मेंस की झलक भी साझा किया करते थे। इंस्टाग्राम पर 50 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *