लालू प्रसाद यादव बोले, “गुजराती बिहारियों को कम न आंकें”, भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी लगाए गंभीर आरोप


आरजेडी प्रमुख लालू यादव- India TV Hindi
Image Source : ANI
आरजेडी प्रमुख लालू यादव। फाइल फोटो

पटना: आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने गुरुवार को बिहार बंद को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार बंद के दौरान भाजपा कार्यकर्ता राज्य की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया। लालू यादव ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें? यह बिहार है।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ता-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं, उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे है? क्या यह उचित है?। लालू ने इसे शर्मनाक करार दिया।

तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी पर साधा निशाना

इस बीच, आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए उन पर बिहार की जनता से “झूठे वादे” करने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधा और उनकी मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा चुनावी फायदे के लिए बिहार के वोटों का इस्तेमाल करना चाहती है और गुजरात में कारखाने लगा रही है।

तेजस्वी ने एक्स पर लिखा है, “मोदी जी! बिहार आपके झूठे वादों में नहीं फंसेगा। इस बार मुद्दा गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, पलायन, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था है! आप बिहार से जीत चाहते हैं और गुजरात में कारखाने लगाएंगे! बिहार के लोग मेहनत-मजदूरी के लिए नहीं बने हैं।”

बिहार बंद के दौरान एनडीए का प्रदर्शन

बता दें कि बिहार में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर NDA बिहार बंद का आह्वान कर रहा है। इससे पहले आज भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने दरभंगा में मतदाता अधिकार यात्रा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की।

इनपुट- एएनआई

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *