
यूएई क्रिकेट टीम
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा जिसमें इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप में इस बार कुल 8 टीमें खेल रही हैं, जिसमें से 7 ने अपनी स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था तो वहीं अब यूएई ने भी अपनी टीम का घोषणा कर दी है, जिसमें कुल 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है। यूएई ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की कप्तान की जिम्मेदारी मोहम्मद वसीम को सौंपी है।
एशिया कप के लिए इन 2 प्लेयर्स की हुई वापसी
यूएई ने अपनी जो स्क्वाड का ऐलान किया है उसमें उन्होंने 2 प्लेयर्स की वापसी हुई है जिसमें तेज गेंदबाज मतीउल्लाह खान और बाएं हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह का नाम शामिल है। इन दोनों ही प्लेयर्स को यूएई में खेली जा रही ट्राई सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन एशिया कप के लिए इन दोनों ही प्लेयर्स को चुना गया है। यूएई की टीम 9 साल के बाद एशिया कप में हिस्सा लेने उतरेगी।
घरेलू मैदान पर होने वाले इस टूर्नामेंट में यूएई को अपने प्लेयर्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिसमें सबसे ज्यादा नजरें गेंदबाजी में जुनैद सिद्दकी पर रहने वाली हैं। यूएई की टीम भारत, पाकिस्तान और ओमान के साथ ग्रुप-ए का हिस्सा हैं जिसमें उन्हें अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई के मैदान पर भारतीय टीम के खिलाफ खेलना है। इसके बाद यूएई की टीम अपने दूसरे मैच में 15 सितंबर को ओमान की टीम का सामना करेगी जबकि उसे ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला 17 सितंबर को पाकिस्तान की टीम के खेलना है।
एशिया कप 2025 के लिए यूएई टीम का स्क्वाड
मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशन शराफू, आर्यंश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, ईथन डी’सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवदुल्लाह, मोहम्मद ज़ोहेब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।
ये भी पढ़ें
अश्विन के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, IPL में दर्ज है ये अनोखा रिकॉर्ड