
घरेलू शेयर बाजार पर बीते बुधवार को ऐलान किए गए जीएसटी रिफॉर्म का गुरुवार को धमाकेदार असर देखने को मिला। शेयर बाजार ने आज जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 573.96 अंकों की जोरदार उछाल के साथ 81,141.67 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 162.05 अंकों की तेजी के साथ 24,877.10 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को अब सिर्फ दो स्लैब 5% और 18% होने का ऐलान किया। हालांकि, विलासिता की वस्तुओं पर 40% टैक्स की भी घोषणा की। इस कटौती के ऐलान से बाजार की धारणा में सुधार हुआ है।
टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक्स
कारोबार की शुरुआती में 4 सितंबर को निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, एचयूएल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट प्रमुख लाभ वाले स्टॉक के तौर पर उभरे, जबकि एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ओएनजीसी में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक स्थिर हैं। सेक्टोरल लेवल पर ऑटो और एफएमसीजी सूचकांक 2-2% ऊपर हैं, जबकि धातु और तेल एवं गैस शेयरों पर दबाव है।
खबर अपडेट हो रही है….
