
ऋतिक रोशन और सबा आजाद
अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद की हालिया फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज में उनकी एक्टिंग की सराहना करते हुए एक नोट लिखा। गुरुवार को इंस्टाग्राम पर ऋतिक ने फिल्म से सबा आजाद की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने सबा को एक अविश्वसनीय कलाकार बताया, जो आपकी सभी प्रशंसाओं की हकदार है। अभिनेता ने यह भी बताया कि उन्होंने सबा का संघर्ष और बेबसी देखी है।
पसंद आई सबा की एक्टिंग
ऋतिक ने कई महीने पहले यह फिल्म देखी थी और इसे देखकर वे बहुत प्रभावित हुए थे। उन्होंने लिखा, ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज से जुड़े निर्माताओं, तकनीशियनों और कलाकारों की हर तरफ से जो सच्ची प्रशंसा मैं सुन रहा हूं, वह वाकई दिल को छू लेने वाली है। मैंने कई महीने पहले इस फिल्म को इसके कच्चे रूप में देखा था, और मुझे याद है कि मैं इससे बहुत प्रभावित हुआ था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘आंसूओं ने मुझे गहरे प्यार से भर दिया, खासकर जेबा के किरदार के लिए। आज इस फिल्म को मिल रही जबरदस्त तालियों ने ब्रह्मांड में मेरा अटूट विश्वास फिर से जगा दिया है। आपको वही मिलता है जिसके आप हकदार हैं। और सबा आप एक अद्भुत कलाकार हैं, आप जो उत्कृष्ट कला रचते हैं, उसके लिए आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं।’
बेबसी की बताई कहानी
अभिनेता ने सबा के करियर के संघर्ष और इस बात पर बात की कि कैसे वह दुनिया की हकदार हैं। ऋतिक ने लिखा, ‘मैंने तुम्हारा संघर्ष, तुम्हारी बेबसी, तुम्हारी कुंठाएँ, तुम्हारी पीड़ा देखी है जिससे इतने सारे अद्भुत कलाकार गुजरते हैं – उस अवसर के मूल अधिकार के लिए तरसना जो असली प्रतिभा को एक ऐसे व्यवसाय में मिलना चाहिए जहां ‘अभिनेता’ से पहले ‘अनुयायियों’ की मांग होती है। यही वजह है कि आज मैं तुम्हें वो सब कुछ पाते हुए देखकर बेपनाह खुशी का एहसास कर रहा हूं जिसकी तुम हकदार हो। और तुम, मेरे प्यार, दुनिया और उससे भी ज़्यादा की हकदार हो।’
सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज के बारे में
एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और एप्पल ट्री पिक्चर्स प्रोडक्शन व रेंजू फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित, सॉन्ग्स ऑफ़ पैराडाइज में सोनी राजदान, ज़ैन खान दुर्रानी, शीबा चड्ढा, तारुक रैना, शिशिर शर्मा और लिलेट दुबे भी हैं। दानिश रेंज़ू द्वारा निर्मित, सॉन्ग्स ऑफ़ पैराडाइज़ पद्म श्री पुरस्कार विजेता राज बेगम के संगीत, जीवन और सफर से प्रेरित है। यह फिल्म 29 अगस्त को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुई।