
Image Source : AP
अभिषेक शर्मा पिछले कुछ समय में टी-20 फॉर्मेट के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक बनकर सामने आए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने ओपनिंग करते हुए टीम को अक्सर मजबूत शुरुआत दिलाई है। अभिषेक अब आने वाले दिनों में एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच आज हम उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड से करेंगे। आपको बताएंगे कि 17 टी-20 इंटरनेशनल मैचों के बाद दोनों का रिकॉर्ड कैसा था।

Image Source : AP
अभिषेक शर्मा की बात करें तो टी-20 इंटरनेशनल में उनका डेब्यू साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ था। वह अब तक भारत के लिए कुल 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। ट्रैविस हेड की बात करें तो T20I में उनका डेब्यू भारत के खिलाफ 2016 में हुआ था। वह अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 41 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं।

Image Source : Getty
रन बनाने की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने अब तक 17 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 16 पारियों में 33.43 के औसत से 535 रन बनाए हैं। वहीं अगर ट्रैविस हेड की बात करें तो वहां हेड ने अब तक 17 मैचों की 16 पारियों में 26.53 के औसत से 345 रन बनाए थे। रन बनाने के मामले में हेड की तुलना में अभिषेक शर्मा काफी आगे हैं।

Image Source : Getty
शतक और अर्धशतक लगाने की बात करें तो वहां भी अभिषेक शर्मा का जलवा देखने को मिला है। अभिषेक शर्मा की बात करें तो वह 17 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2 शतक और अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं अगर ट्रैविस हेड की बात करें तो 17 टी-20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए थे। यहां हेड का आंकड़ा अभिषेल की तुलना में काफी खराब रहा है।

Image Source : AP
अभिषेक शर्मा की बात करें तो 17 टी-20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक पारी में उनका बेस्ट स्कोर की 135 रन का रहा है। यह पारी उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेली थी। वहीं ट्रैविस हेड की बात करें तो 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद एक पारी में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 48 रन का रहा है। यहां भी अभिषेक हेड की तुलना में काफी आगे हैं।