
दिल्ली में बारिश
देश के कई हिस्सों में सितंबर के महीने में जमकर बारिश हो रही है। पहाड़ों से लेकर मैदानी और दक्षिण से लेकर उत्तर तक के सभी राज्य भयंकर बारिश की चपेट में हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सितंबर महीने के शुरुआती दिन से ही जमकर बारिश हो रही है। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के शनिवार और रविवार के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जताया है।
जानिए शनिवार और रविवार का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होनी की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में थोड़ी धूप रहेगी। उमस भरी गर्मी के बीच दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होनी की आशंका है।
दिल्ली के इन इलाकों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई मौसम केंद्रों पर बारिश दर्ज की गई। सफदरजंग में 7.6 मिमी, पालम में 13.3 मिमी, लोधी रोड में 3.2 मिमी, रिज में 5.2 मिमी, जबकि आया नगर में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई।
दो दिन यूपी के इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, आगरा, मेरठ, कानपुर और गोरखपुर सहित कई जिलों में बारिश का असर देखने को मिलेगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें।
(भाषा के इनपुट के साथ)
